IMP UPDATE | डिंडौरी मुख्यालय में अब रात 09 से पहले और सुबह 08 बजे के बाद प्रवेश नहीं कर पाएंगी मालवाहक गाड़ियां, ऑटो रिक्शा के लिए बनेंगे विधिवत स्टैंड : कलेक्टर रत्नाकर झा

  • सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश, मुख्य मार्ग किनारे लगने वाली दुकानें को अन्यत्र होंगीं स्थापित

  • बस स्टैंड से निकलने के बाद जगह-जगह बस रोकने पर पाबंदी, नगर परिषद क्षेत्र में नहीं लगाई जा सकेंगी अवैध होर्डिंग्स



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी मुख्यालय में अब रात 09 से पहले और सुबह 08 बजे के बाद मालवाहक वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही ओवरलोड वाहनों पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी और उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही होगी। नई व्यवस्था के तहत सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों को अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स नहीं लगाई जा सकेंगी और ऑटो-रिक्शा के लिए चिह्नित स्थानों पर विधिवत स्टैंड बनाए जाएंगे। यह निर्देश कलेक्टर रत्नाकर झा ने शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। उन्होंने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए नई पॉलिसी लागू की जा रही हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसका कड़ाई से पालन कराएं। 

सड़कों से अतिक्रमण हटाएं, आवारा मवेशियों को पहुंचाएं गौशाला 

कलेक्टर ने सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुखतम मार्गों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को गौशाला भेजें। मुख्य मार्ग पर साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए किनारे लगने वाली दुकानों व पान ठेलों को हटाया जाए। यहां/वहां वाहन पार्किंग और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। बसें, बस स्टैंड से निकलने के बाद जगह-जगह नहीं रोकी जाएंगी। मुख्यालय में सुचारू यातायात के लिए सड़क किनारे लाइन खींची जाए।

अवैध होर्डिंग्स हटेंगी, नई के लिए अनुमति लेना अनिवार्य

कलेक्टर ने कहा कि शहर की सीमा में लगी अवैध होर्डिंग्स हटाई जाएं। नई के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। ऑटो-रिक्शा सड़कों पर बार-बार नहीं रुकेंगे। स्वास्थ्य विभाग का अमला नियमित रूप से वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। जिला परिवहन अधिकारी नियमित रूप से वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच करेंगे। यातायात विभाग जिले के व्यस्ततम स्थानों को चिह्नित कर जेब्रा क्रॉसिंग और ब्रेकर बनवाए। क्षमता से अधिक सवारी बिठाने पर मौके पर ही वाहन चालकों के चालान काटे जाएं। 

बैठक में सरकारी और गैर सरकारी सदस्य रहे उपस्थित

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, SP संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, एसडीएम बलवीर सिंह रमण, CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।
Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image