CRIME NEWS | डिंडौरी SBI के 29 वर्षीय अधिकारी से मारपीट व गुंडागर्दी के आरोप में चालक आरक्षक प्रेमप्रकाश उर्फ डेविड पर गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज, SP संजय सिंह ने सस्पेंड कर जांच के दिए आदेश

  • घटना 09 मार्च की, पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली थाने में की लिखित शिकायत; आरोपी पर IPC की धारा 342, 294, 323, 332 व 506 के तहत मामला कायम



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की डिंडौरी शाखा के 29 वर्षीय अधिकारी से मारपीट और गुंडागर्दी के आरोप में पुलिस विभाग में पदस्थ चालक आरक्षक प्रेमप्रकाश उर्फ डेविड के खिलाफ बुधवार को कोतवाली थाने में गैर जमानती धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर SP संजय सिंह ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी जिला पुलिस बल में वाहन चालक आरक्षक के पद पर तैनात है। उसके खिलाफ खनूजा कॉलोनी स्थित SBI मुख्य शाखा में कार्यरत अधिकारी नरेंद्र चावड़ा पिता स्व. जय प्रकाश चावड़ा ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है। पीड़ित ने बताया कि वह बीते 09 मार्च को ब्रांच मैनेजर के आदेश पर ऑफिशियल ड्यूटी से रोकड़ लेकर शहपुरा गए थे। वह दोपहर करीब 02 बजे वापस आकर सीनियर को रिपोर्ट करने बैंक के अंदर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस की वर्दी में प्रेमप्रकाश उर्फ डेविड ने उन्हें बैंक से बाहर बुलाया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। साथ ही गर्दन पकड़कर बुरी तरह घसीटा भी। शिकायत के मुताबिक पुलिसकर्मी ने बैंक अधिकारी को मेहंदवानी पुलिस थाने के सरकारी वाहन में जबरदस्ती बिठाकर अपशब्द कहने लगा और जान से मारने की धमकी देकर कोतवाली थाने ले गया। पीड़ित ने ड्यूटी के दौरान अनुचित तरीके से कानून व विधि का पालन नहीं करने और सरकारी वाहन के दुरुपयोग का आरोप भी पुलिसकर्मी पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी चालक आरक्षक पर IPC की धारा 342, 294, 323, 332 व 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है। 



Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image