DDN UPDATE | कार शोरूम स्टाफ से विवाद मामले में डिंडौरी के वार्ड-10 पार्षद आबिद रजा खान ने SP संजय सिंह से की शिकायत, SP के निर्देश पर तीन कर्मचारियों पर FIR दर्ज

  • 07 फरवरी को मारुति स्टैंडर्ड शोरूम के स्टाफ के साथ पार्षद की तीखी बहस-मारपीट, दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में की रिपोर्ट

  • 08 फरवरी को पुलिस ने कांग्रेस पार्षद पर धारा 323, 294 व 506 के तहत कायम किया केस

  • 09 फरवरी को पार्षद के आग्रह पर SP के निर्देश के बाद शोरूम स्टाफ पर हुई नामजद FIR



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के वार्ड-10 पार्षद आबिद रजा उर्फ सैफी खान ने नगर के कार शोरूम स्टाफ के साथ हुए विवाद के मामले में खुद पर लगे आरोपों को झूठा और पुलिस द्वारा दर्ज धाराओं व कार्रवाई को एक पक्षीय बताया है। उन्होंने विधायक ओमकार सिंह मरकाम सहित अन्य कांग्रेसियों के साथ बुधवार को SP संजय सिंह से मुलाकात की और शोरूम स्टाफ पर नामजद FIR दर्ज करने का आग्रह किया। युवा कांग्रेस पार्षद का आग्रह स्वीकार कर SP ने तत्काल शोरूम के कर्मचारी सत्यम रजक, शैलेष नामदेव व दीपक तिवारी पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए और पुलिस ने तीनों कर्मचारियों पर धारा 294, 323 और 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। SP से मुलाकात के दौरान पार्षद को विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मरकाम सहित डिंडौरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल, पार्षद रीतेश जैन, शिवानी शर्मा, कुंजलता सांड्या, जानकी बर्मन सहित युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गणेश ठाकुर और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जीशान खान का भी समर्थन मिला। बता दें कि 07 फरवरी को मारुति स्टैंडर्ड कार शोरूम में पार्षद व कर्मचारियों के बीच तीखी बहस और हाथापाई हुई थी, जिसका CCTV फुटेज भी वायरल हुआ था। विवाद के दिन ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। इस आधार पर पुलिस ने 08 फरवरी को पार्षद पर धारा 323, 294 व 506 के तहत मामला कायम किया था। वहीं, आज पार्षद के आग्रह पर SP के निर्देश के बाद पुलिस ने शोरूम के तीन कर्मचारियों पर भी केस दर्ज कर लिया है।



आखिर क्या है मामला | पार्षद सैफी खान ने बताया कि वह अपने जीजाजी की दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो K10 कार का इंश्योरेंस क्लेम स्टेटस जानने के लिए शोरूम गए थे। कार करीब 20 दिन से शोरूम में खड़ी थी। शोरूम स्टाफ ने पार्षद को कार के क्लेम का खर्च ₹1 लाख 20 हज़ार बताया। इस संबंध में पार्षद ने किसी अन्य ऑटोमोबाइल गैरेज में बात की तो वहां इसी काम के लिए ₹35 हज़ार का खर्च बताया गया। फिर पार्षद ने शोरूम से कार वापस ले जाने की बात कही तो कर्मचारी ₹20 हज़ार किराया मांगने लगे। इसी को लेकर मामला पहले बहस-बाजी पर पहुंचा, फिर हाथापाई हुई और अंततः दोनों पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे।
Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image