SOCIAL CAUSE | डिंडौरी के प्रतिष्ठित समाजसेवी और सराफा कारोबारी स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया की स्मृति में जिला अस्पताल में युवाओं ने स्वेच्छा से किया सामूहिक रक्तदान

  • सीनियर जर्नलिस्ट रवि राज बिलैया, कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव हरि राज बिलैया और इंजीनियर सत्यम राज बिलैया सहित दर्जनभर युवाओं ने डोनेट किया ब्लड

  • डिंडौरीडॉटनेट के एडिटर-इन-चीफ रामकृष्ण गौतम ने 30वीं बार किया रक्तदान, कहा: आपका एक यूनिट खून गुलज़ार कर सकता है किसी ज़रूरतमंद की ज़िंदगी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और सराफा कारोबारी स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया की पहली जन्मजयंती पर सोमवार को जिला अस्पताल में परिजनों और स्थानीय युवाओं ने स्वेच्छा से सामूहिक रक्तदान कर समाज के लिए एक नई मिसाल प्रस्तुत की। जिले में रक्तदान के प्रति जागरुकता प्रसारित करने की कड़ी में यह पहल उपयोगी साबित होगी। ब्लड बैंक की स्टाफ नर्स भारती सिंह पेन्द्रो ने बताया कि स्व. बिलैया के ज्येष्ठ पुत्र सीनियर जर्नलिस्ट रवि राज बिलैया, कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव हरि राज बिलैया और इंजीनियर सत्यम राज बिलैया ने रक्तदान की शुरुआत की। रवि राज 18 बार, हरि राज 22 बार और सत्यम राज 15 बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीं, डिंडौरीडॉटनेट के एडिटर-इन-चीफ रामकृष्ण गौतम ने आज 30वीं बार ब्लड डोनेट कर सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। रवि राज ने बताया कि आगे वह हर साल पिता की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर शिविर का आयोजन कर ज़रूरतमंद नागरिकों के लिए रक्तदान करेंगे। यह उनकी ओर से दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि होगी। 



स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ने बढ़ाया युवाओं का उत्साह

रक्तदान कर रहे युवाओं का उत्साह बढ़ाने स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह भी ब्लड बैंक पहुंचे। उन्होंने बताया कि आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में एनीमिया और सिकल सेल से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है। ऐसे में आए दिन अस्पताल में भर्ती मरीजों को रक्त की ज़रूरत पड़ती है। बिलैया परिवार के सदस्यों सहित नगर के युवाओं ने स्वेच्छा से ब्लड डोनेट कर सामाज के लिए अनोखा और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इससे निश्चित तौर पर कई ज़रूरतमंद नागरिकों की ज़िंदगी बचाई जा सकेगी।
ब्लड बैंक टेक्नीशियन राजकुमार खांडे ने बताया कि नगर के जागरूक युवा रामकृष्ण गौतम ने 30वीं बार रक्तदान कर अन्य नागरिकों से भी ब्लड डोनेट करने की अपील की। वह जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में ज़रूरत पड़ने पर स्वेच्छा से रक्तदान करते हैं। रामकृष्ण कहते हैं कि देश में समय पर खून न मिलने के कारण हर साल लाखों लोग जान गंवा देते हैं, जबकि ज़रा सी जागरुकता दिखाकर हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। रक्तदान में शिवांश राज बिलैया, सुनील मखीजा, अमित दाहिया, विजय सिंह राठौर, सुंदरम राज बिलैया आदि ने भी सक्रिय भागीदारी की।
Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image