DDN UPDATE | डिंडौरी SP संजय सिंह 45 दिन की कमांडो ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद रवाना, बालाघाट SAF की 36वीं बटालियन के कमांडेंट अमित कुमार ने लिया चार्ज



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी SP संजय सिंह 45 दिन की कमांडो ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो गए हैं। उनकी जगह बालाघाट SAF की 36वीं बटालियन के कमांडेंट IPS अमित कुमार ने चार्ज संभाल लिया है। 2016 बैच के यंग पुलिस ऑफिसर ने आंध्रप्रदेश के चित्तूर से BA LLB और बिहार के नवादा से BE (CSE) की डिग्री हासिल की है। इससे पहले वह होशंगाबाद के असिस्टेंट SP और भोपाल के CSP रह चुके हैं। पुलिस सर्विस जॉइन करने के पहले वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। IPS अमित ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी लाइफ बचपन से ही 'रेजीमेंटेड' रही। उन्होंने हॉस्टल में रहकर स्कूलिंग की। वह वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी हैं। उनके पिता भी बिहार पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं। 

होशंगाबाद के पथरौटा में असिस्टेंट SP रहते सिर्फ 04 घंटे में क्रैक किया था 'ब्लाइंड मर्डर'

IPS अमित कुमार ने होशंगाबाद के पथरौटा में असिस्टेंट SP रहते हुए धारा 302 का केस सिर्फ चार घंटे में सॉल्व कर दिया था। इसमें दो अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या की थी। उन्होंने गोविंदपुरा CSP रहते एक इंटरव्यू में यह घटना साझा की थी। लॉ एंड ऑर्डर के लिए IPS अमित तत्कालीन होशंगाबाद SP अरविंद सक्सेना को एडमायर करते हैं। लिहाजा, डिंडौरी में भी उनका फोकस पुलिसिंग रूल्स के सख्त पालन पर होगा। साथ ही प्रताड़ित वर्ग को मॉरल पुलिसिंग प्रदान करना भी उनकी प्राथमिकता होगी।

Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
CITY TALENT | डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने किया संस्कृत श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ, अधिकारी ने की सराहना
Image