DDN UPDATE | सरकारी कार्य में लापरवाही पर डिंडौरी कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर की 07 दिन की सैलरी काटी, जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह को भी नोटिस जारी

  • विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर रत्नाकर झा ने दिए श्रीहरि त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर की भूमि को सरकारी कर्मचारियों के अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर की 07 दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए। साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा है।बैठक में कलेक्टर को नगर परिषद CMO राकेश शुक्ला ने जानकारी दी कि सिविल लाइंस स्थित श्रीहरि त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर सरकारी कर्मचारियों ने अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कराया है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक की अगली कड़ी में कलेक्टर ने जिले में आयोजित जॉब फेयर में चयनित कैंडिडेट्स के आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी सुषमा विश्वकर्मा को जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर ADM अरुण विश्वकर्मा, जिला पंचायत CEO अंजू विश्वकर्मा, SDM महेश मंडलोई, CMHO डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान डॉ. रावेंद्र मिश्रा, कार्यलपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एमएस धुर्वे, महिला एवं बाल विकास विभाग की DPO मंजूलता सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला आदि मौजूद थे। 



मरीजों के लिए बाहर की दवाएं न लिखें सरकारी डॉक्टर्स

बैठक में कलेक्टर झा ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर्स से कहा कि जिले के मरीजों के लिए संबंधित अस्पताल में ही दवाएं उपलब्ध कराएं। जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर की दवाएं नहीं लिखें। उन्होंने पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के डॉक्टरों की उपस्थिति का राजस्व विभाग के अधिकारियों से सत्यापन कराने के निर्देश दिए। सत्यापन के बाद उपस्थिति के आधार पर ही डॉक्टरों की सैलरी बनाई जाएगी। कलेक्टर ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उचित मूल्य दुकानों का बेहतर संचालन करने वाले सेल्समैन 15 अगस्त को सम्मानित किएं जाएंगे। 
Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
CITY TALENT | डिंडौरी की बाल विदुषी आद्या तिवारी ने जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी. के सामने किया संस्कृत श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ, अधिकारी ने की सराहना
Image