DDN UPDATE | सरकारी कार्य में लापरवाही पर डिंडौरी कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर की 07 दिन की सैलरी काटी, जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह को भी नोटिस जारी

  • विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर रत्नाकर झा ने दिए श्रीहरि त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर की भूमि को सरकारी कर्मचारियों के अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सरकारी काम में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर की 07 दिन की सैलरी काटने के निर्देश दिए। साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने को कहा है।बैठक में कलेक्टर को नगर परिषद CMO राकेश शुक्ला ने जानकारी दी कि सिविल लाइंस स्थित श्रीहरि त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर सरकारी कर्मचारियों ने अवैध कब्जा कर भवन निर्माण कराया है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक की अगली कड़ी में कलेक्टर ने जिले में आयोजित जॉब फेयर में चयनित कैंडिडेट्स के आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी सुषमा विश्वकर्मा को जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर ADM अरुण विश्वकर्मा, जिला पंचायत CEO अंजू विश्वकर्मा, SDM महेश मंडलोई, CMHO डॉ. रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान डॉ. रावेंद्र मिश्रा, कार्यलपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एमएस धुर्वे, महिला एवं बाल विकास विभाग की DPO मंजूलता सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला आदि मौजूद थे। 



मरीजों के लिए बाहर की दवाएं न लिखें सरकारी डॉक्टर्स

बैठक में कलेक्टर झा ने सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टर्स से कहा कि जिले के मरीजों के लिए संबंधित अस्पताल में ही दवाएं उपलब्ध कराएं। जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर की दवाएं नहीं लिखें। उन्होंने पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के डॉक्टरों की उपस्थिति का राजस्व विभाग के अधिकारियों से सत्यापन कराने के निर्देश दिए। सत्यापन के बाद उपस्थिति के आधार पर ही डॉक्टरों की सैलरी बनाई जाएगी। कलेक्टर ने जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उचित मूल्य दुकानों का बेहतर संचालन करने वाले सेल्समैन 15 अगस्त को सम्मानित किएं जाएंगे। 
Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image