REAL HEROES | डिंडौरी में उफान मारती मां नर्मदा में बह रहे युवक को समाजसेवी हरिहर पाराशर और प्रमोद बर्मन ने दिया नया जीवन, SP संजय सिंह ने की साहस की तारीफ, करेंगे सम्मानित

  • मौके पर तैनात नहीं थी रेस्क्यू टीम, SP ने आपदा नियंत्रण विभाग को दिए मां नर्मदा तटों पर बचाव एवं राहत दल तैनात करने के निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी में गुरुवार को अचानक मां नर्मदा में बाढ़ आ जाने से एक युवक डैम घाट पर तेज बहाव की चपेट में आ गया, जिसे में शहर के समाजसेवी हरिहर पाराशर और प्रमोद नामदेव ने अपनी जान की बाजी लगाकर बचा लिया। उफान मारती मां नर्मदा में फंसे राधे नामक युवक की जान बचाने के लिए हरिहर ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और मदद के लिए कुछ स्थानीय नागरिकों को आवाज लगाई। पुकार सुनकर जोगी मोहल्ला निवासी प्रमोद बर्मन ने अपनी जान परवाह न करते हुए मां नर्मदा में छलांग लगा दी और युवक का जीवन बचाया। बता दें कि प्रमोद का परिवार सामान्य दिनों में डैम घाट पर नाव चलाकर जीवनयापन करता है। वहीं, हरिहर जिले में समाजसेवा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में शामिल रहते हैं। 



जानकारी मिलने पर SP ने की तारीफ, युवकों को करेंगे पुरस्कृत

मामले की जानकारी मिलने पर डिंडौरी SP संजय कुमार सिंह ने हरिहर और प्रमोद के साहस की तारीफ की और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दोनों को सम्मानित करने की बात कही। बता दें कि मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद नहीं थी, जिस पर SP ने बाढ़ आपदा नियंत्रण विभाग को तत्काल मां नर्मदा तटों पर बचाव एवं राहत दल को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि बरसात के कारण मां नर्मदा का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे खतरा भी बढ़ जाता है। लिहाजा, डैम या पुल पार करने का जोखिम न उठाएं। किसी भी आकस्मिक घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें। 



Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Big Boss Season 17 | दिलचस्प कंटेस्टेंट, अट्रैक्टिव एक्टिविटीज और चैलेंजिंग टास्क का कंप्लीट कॉम्बो
Image