PUBLIC CONCERN | डिंडौरी युवा कांग्रेस ने उठाई बरछा से जोगी टिकरिया तक सड़क निर्माण की मांग; पलकी, मुड़ियाखुर्द, चौरा, सालीवाड़ा, छिंदगांव सहित 25 गांवों को मिलेगी सुविधा

  • 'सड़क बनाओ, विकास कराओ' का नारा लेकर कांग्रेसियों ने जोगी टिकरिया में किया धरना प्रदर्शन, कलेक्टर रत्नाकर झा के नाम तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर को सौंपा ज्ञापन



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी युवा कांग्रेस ने ग्राम बरछा से जोगी टिकरिया तक सड़क निर्माण की मांग लेकर व्यापक धरना प्रदर्शन किया। 'सड़क बनाओ, विकास कराओ' का नारा लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर रत्नाकर झा के नाम तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते कई सालों से बरछा से जोगी टिकरिया तक सड़क बनाने की मांग लेकर आम नागरिक प्रयासरत हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हो सकी। इस मार्ग की दूरी महज तीन किलोमीटर है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है और वन विभाग ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी दे दिया है।


युवा कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए लापरवाही के आरोप

जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर ने भाजपा पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री ने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन तक करा दिया था, लेकिन फॉलोअप नहीं लेने के कारण पार्टी की लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह सड़क बन जाने से बरछा, पलकी, मुड़ियाखुर्द, चौरा, सालीवाड़ा, छिंदगांव, फड़की, बालपुर, चुरिया नएगांव, बरगई, खुरपार, जुनवानी, चौबीसा सहित 25 गांवों के हजारों नागरिकों को सुविधा मिलेगी।



पूर्व विधायक नन्हे सिंह ठाकुर ने दी आंदोलन की चेतावनी

धरना प्रदर्शन में मौजूद पूर्व विधायक डॉ. नन्हें सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रशासन जनसुविधा का ध्यान रखकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू कराए। इससे कई गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा। अगर समय रहते काम प्रारंभ नहीं हुआ तो आगामी दिनों में कांग्रेस बड़े आंदोलन को अंजाम देगी। इसके लिए प्रशासन काे प्रमुख जिम्मेदार माना जाएगा। इसी क्रम में डिंडौरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला कहा कि हमारी पार्टी किसानों व क्षेत्रीय जनता की मांग का पूरा समर्थन करती है। 



युवा कांग्रेस को मिला क्षेत्रीय नागरिकों का समर्थन

मूलभूत सुविधा विस्तार की मांग लेकर कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को क्षेत्रीय नागरिकों को भरपूर समर्थन मिला। कार्यक्रम में गिरवर मलगाम, अकील अहमद सिद्दीकी, विक्की खान, कपूर बनवासी, उमराव सिंह उइके, सुकल सिंह तेकाम, शिवराम धुर्वे, ओमकार उद्दे, भगत सिंह उइके, कंधी लाल नामदेव, भगवान सिंह धुर्वे, भीम सिंह उद्दे, बलवीर ठाकुर, अजय सांड्या, महेश तेकाम, संतोष कुशराम, रूप सिंह, नरेश ठाकुर, धन्नू सिंह, मनीष मार्को, ईशू गवले, भाग सिंह सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे। 
Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image