MINISTER IN TOWN | जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडौरी में किया ₹31 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास

  • प्रोजेक्ट : डिंडौरी-अमरपुर रोड लाइन अपग्रेडेशन | बजट : ₹15 करोड़ 26 लाख
  • प्रोजेक्ट : रहंगी में न्यू मॉडल कॉलेज का लोकार्पण | बजट : ₹31 करोड़ 40 लाख
  • प्रोजेक्ट : जोगी टिकरिया-बिजौरा-दुल्लोपुर सड़क | बजट : ₹03 करोड़ 15 लाख

  • प्रोजेक्ट : शाहपुर में 06 बिस्तरों वाले PHC का निर्माण | बजट : ₹01 करोड़ 31 लाख
  • प्रोजेक्ट : ग्राम नुनखान में नलजल योजना की स्वीकृति | बजट : ₹98 लाख 30 हजार
  • प्रोजेक्ट : ग्राम नरिया में नलजल योजना की स्वीकृति | बजट : ₹43 लाख 96 हजार
  • प्रोजेक्ट : रानी अवंतिबाई चौक में कवर्ड सीवर निर्माण | बजट : ₹79 लाख 63 हजार

  • प्रोजेक्ट : मां नर्मदा पुल से रानी अवंतिबाई चौराहा और यातायात थाने से पुराने तहसील भवन तक सीसी रोड निर्माण | बजट : ₹69 लाख 39 हजार



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को डिंडौरी में ₹31 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें डिंडौरी-अमरपुर रोड अपग्रेडेशन का प्रोजेक्ट ₹15 करोड़ 26 लाख की लागत का है। सड़क मार्ग निर्माण के भूमिपूजन के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत ग्रामीण परिवेश वाला देश है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का सपना था कि पक्की सड़कें बनाकर गांवों को शहरों से जोड़ा जाए। प्रदेश सरकार गावों को पक्की सड़कों से जोडकर पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी के सपने साकार कर रही है। प्रस्तावित सड़क की लंबाई 24 किलोमीटर है। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री ने रहंगी में नवीन आदर्श महाविद्यालय का लोकार्पण किया। इसका बजट ₹8 करोड़ 40 लाख है। 



रानी अवंतिबाई चौक के पास होगा कवर्ड सीवर का निर्माण

प्रभारी मंत्री ने नगर के रानी अवंतिबाई चौक पर ₹01 करोड़ 49 हजार के दो प्रोजेक्ट के लिए भूमिपूजन किया।  रानी अवंतिबाई चौक से कॉम्पलेक्स भवन तक ₹79 लाख 63 हजार की लागत से कवर्ड सीवर और मां निर्माण नर्मदा पुल से रानी अवंतिबाई चौराहा व यातायात थाने से पुराने तहसील भवन तक ₹69 लाख 39 हजार की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस विकास कार्य से निश्चित तौर पर शहर को नई पहचान मिलेगी।



₹3.15 करोड़ में बनेगा जोगी टिकरिया-बिजौरा-दुल्लोपुर मार्ग

अगली कड़ी में प्रभारी मंत्री ने ₹3 करोड 15 लाख की लागत से बनने वाले जोगी टिकरिया-बिजौरा-दुल्लोपुर सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। सड़क की लंबाई 4.30 किलोमीटर है। इसी क्रम में शाहपुर क्षेत्र में ₹2 करोड़ 72 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इनमें शाहपुर में ₹1 करोड़ 31 लाख की लागत से 06 बिस्तरों वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, नरिया में ₹43 लाख 96 हजार और नुनखान में ₹98 लाख 30 हजार की लागत से नलजल योजना पर काम शुरू होगा। 

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image