IMP UPDATE | प्रभारी मंत्री के दौरे में हुए राजनीतिक हंगामे के बाद डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले में लगाई धारा 144, जानिए क्या और कहां लागू रहेंगे प्रतिबंध

  • कलेक्टोरेट, जिला अस्पताल, तहसील और SDM ऑफिस से 100 मीटर की सीमा तक नहीं हो सकेंगे जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन व धार्मिक/राजनैतिक/सामाजिक कार्यक्रम

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की हड़ताल पर पड़ेगा असर, शहपुरा जनपद में भी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे में हुए राजनैतिक हंगामे से उपजे घटनाक्रमों के बाद कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार से धारा 144 लागू कर दी है। आदेश के मुताबिक कलेक्टोरेट, जिला अस्पताल, तहसील भवन और SDM ऑफिस से 100 मीटर सीमा तक जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन व धार्मिक/राजनैतिक/सामाजिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। साथ ही एक स्थान पर 06 या अधिक लोगों की मौजूदगी पर भी प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश शहपुरा जनपद में भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बता दें कि फिलहाल कलेक्टोरेट परिसर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की हड़ताल चल रही है। ऐसे में कलेक्टर के आदेश का असर निश्चित ही हड़ताल पर पड़ेगा। प्रशासन का मानना है कि प्रमुख सरकारी कार्यालयों के आसपास धरना, रैली, जुलूस आदि से प्रशासनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। लिहाजा, परिसर की सीमा से 100 मीटर क्षेत्र तक ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। दूसरा पहलू यह भी कि 19 जुलाई को प्रभारी मंत्री के प्रवास के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद 21 जुलाई को जिलेभर में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला जलाया था। इसे धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने डिंडौरी सहित बजाग, करंजिया, समनापुर, गाड़ासरई सहित अन्य क्षेत्रों में 50 से अधिक कांग्रेसियों पर FIR दर्ज की थी। 

Comments
Popular posts
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image