DDN UPDATE | न्यायालयीन मामलों में लापरवाही बरतने पर डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने मत्स्य विभाग के लिपिक को जारी किया शो-कॉज नोटिस

  • कलेक्टर ने सोमवार को ली समय सीमा की बैठक, खेल विभाग को दिए कलेक्टोरेट परिसर स्थित मैदान को दुरुस्त करने के निर्देश
  • परंपरागत खेती करने वाले जिले के किसानों के लिए कोदो-कुटकी और बैगानी अरहर के बीज उपलब्ध कराए कृषि विभाग



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

न्यायालीन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर रत्नाकर झा ने मत्स्य विभाग के लिपिक को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वह सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में समय सीमा की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर लिपिक नोटिस का संतुष्टिजनक उत्तर नहीं देते तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय कार्यों में लापरवाही को लेकर कलेक्टर लगातार सख्ती दिखा रहे हैं। उनका कहना है कि सरकारी कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग को जिले के किसानों के लिए खाद-बीज और उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परंपरागत खेती करने वाले किसानों के लिए कोदो-कुटकी और बैगानी अरहर के बीज उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही जिले में खरीफ फसल की बुवाई भी शत-प्रतिशत होना चाहिए। कलेक्टर झा ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण लेवल-1 और लेवल-2 पर ही कर लिया जाए। रोजाना प्राप्त शिकायतों का अवलोकन करें और त्वरित निराकरण के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क करें। संपर्क न होने पर घर जाकर समझाइश दें, ताकि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज हो सके। बैठक में ADM अरुण विश्वकर्मा, डिंडौरी SDM महेश मंडलोई, जिपं CEO अंजू विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग डॉ. संतोष शुक्ला, प्रभारी CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी, महिला एवं बाल विकास विभाग की DPO मंजूलता सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रावेंद्र मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एमएस धुर्वे, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री रवि डेहरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी आरएम सिंह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक दिव्या राय, सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।



कलेक्टोरेट परिसर के खेल मैदान की कराएं साफ-सफाई

कलेक्टर झा ने जिले में संचालित खेल गतिविधियों की समीक्षा में कहा कि कलेक्टोरेट परिसर स्थित खेल मैदान की साफ-सफाई कराई जाए। मैदान से अनावश्यक गाजर-घास साफ कर खेलने लायक बनाया जाए। उन्होंने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को खेल सामग्रियां वितरित करने के संबंध में भी जानकारी ली। खेल सामग्री प्रदान करने पर जिला खेल अधिकारी चुने हुए दावेदारों की सूची प्रस्तुत करेंगे। 



जाति प्रमाण पत्र बनाते समय गंभीरता से जांचें सभी दस्तावेज

कलेक्टर ने कहा कि जिले की अनुसूचित जनजातियों के प्रमाण पत्र बनाते समय सभी दस्तावेजों की जांच गंभीरता से की जाए, जिससे अनुच्छेद 342 के अंतर्गत बिना कोई समस्या प्रमाण पत्र जारी हो सकें। उन्होंने आदिवासियों की भूमि गैर आदिवासियों को हस्तांतरित होने पर आदिवासियों को वापस लौटाने के निर्देश दिए। रेफरेंस के लिए वर्ष 1959 में जारी नक्शों का प्रयोग किया जा सकता है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को भी दुरुस्त करने के लिए कहा, जिससे मौसमी बीमारियों से निबटा जा सके। 

उपभोक्ताओं को नियमित रूप से वितरित करें खाद्यान्न 

IAS रत्नाकर झा ने बैठक के दौराना जिले की सहकारी उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया, ग्रामीण राम नरेश ने सीएम हेल्पलाइन पर खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। यह बेहद गंभीर मामला है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तत्काल शिकायतकर्ता से संपर्क करें और उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करने के लिए कहा।
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
लक्ष्मण मड़वा : श्रीराम के वनवास काल का गवाह है यह स्थान, इसे रामघाट भी कहते हैं
Image