DDN UPDATE | पेट्रोलियम पदार्थाें और खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमतों के विरोध में डिंडौरी महिला कांग्रेस ने किया व्यापक प्रदर्शन, विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने चूल्हे पर बनाई चाय

  • कांग्रेसियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर तहसीलदार सहित अन्य अफसरों को भी पिलाई चाय, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को बताया विफल



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

पेट्रोलियम पदार्थाें और खाद्य सामग्रियों की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुरुवार को डिंडौरी महिला कांग्रेस ने नगर में व्यापक प्रदर्शन किया। समर्थन में धरना स्थल पहुंचे विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने चूल्हे पर चाय बनाई और जनता को पिलाकर विरोध प्रदर्शित किया। विधायक मरकाम ने कहा कि महिला कांग्रेस ने चाय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुराने दिन याद दिलाने की कोशिश की है। मोदीजी जिस समय चाय का व्यवसाय करते थे, अगर उस वक्त चायपत्ती, शक्कर, दूध आदि के दाम आसमान पर होते तो उन्हें कैसा लगता? देश की आम जनता आज भीषण महंगाई का दंश झेल रही है। भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है। प्रदर्शन के क्रम में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कलेक्टर रत्नाकर झा के नाम तहसीलदार बिसनसिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा और उन्हें भी चाय पिलाई। इससे पहले वार्ड-08 में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने अपना प्रदर्शन प्रारंभ किया। इस मौके पर लक्ष्मी बाई, रुकमणि बाई, किरण बाई, प्रेमवती धार्वे, राजेंद्र ठाकुर, दिनेश बर्मन, अनसुइया बाई, पार्वती बाई सहित काफी संख्या में कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे। 





Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image