DDN UPDATE | बारिश के दबाव में खोले गए डिंडौरी जिले के सबसे बड़े बिलगढ़ा बांध के 02 गेट; गेट नंबर 05 और 06 को 15-15 सेंटीमीटर खोलकर छोड़ा गया पानी

  • शहपुरा क्षेत्र में अब तक 316.2 मिमी दर्ज हुई वास्तविक वर्षा, जिले में 2500 मिलीमीटर से अधिक, औसत वर्षा का आंकड़ा 360 मिलीमीटर पार



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा

डिंडौरी जिले में शुक्रवार की शाम से ही लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। वर्षा के दबाव में शनिवार को जिले के सबसे बड़े बिलगढ़ा बांध के 02 गेट 15-15 सेंटीमीटर खोलकर पानी छोड़ा गया। बिलगांव मध्यम सिंचाई परियोजना के सब-इंजीनियर एसके चौधरी ने बताया कि बांध के 09 गेट में से गेट नंबर 05 व 06 काे खोला गया है। पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के कारण बांध के गेट खोले गए। बांध में पानी का इनफ्लो बढ़ गया था, जिससे 14 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि शहपुरा ब्लॉक की सिलगी व सिलहटी नदी को जोड़कर बिलगढ़ा बांध बनाया गया है, जिससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके। जिला भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि शहपुरा क्षेत्र में अब तक 316.2 मिमी वास्तविक वर्षा हो चुकी है। वहीं, जिले में 2500 मिलीमीटर से अधिक वास्तविक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। औसत वर्षा का आंकड़ा भी 360 मिलीमीटर को पार कर गया है। डिंडौरी मुख्यालय में वास्तविक वर्षा 435 मिलीमीटर से अधिक दर्ज की गई है। हालांकि इस बार पिछले साल की तुलना में 950 मिलीमीटर कम वास्तविक बारिश हुई है। पिछले साल इसी अवधि तक 3450 मिलीमीटर के आसपास बरसात हुई थी। 



मां नर्मदा सहित सहायक नदियां और नाले उफान पर

जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण प्रदेश की जीवनरेखा मां नर्मदा सहित सहायक नदियां और नाले उफान पर हैं। डिंडौरी में मां नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिले में काफी समय से बारिश न होने से धान और मक्का सहित अन्य फसलें सूखने की कगार पर थीं, जिसे लेकर किसान खासे परेशान थे। लेकिन अब मसूलाधार बारिश के चलते किसानों के चेहरे पर छाई चिंता की लकीरें मिट गई हैं और वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं।



जलमग्न होने की कगार पर जोगी टिकरिया का पुल

डिंडौरी में मां नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से डिंडौरी-जबलपुर मार्ग पर बना जोगी टिकरिया का पुल शनिवार शाम 05:56 बजे तक खतरे के निशान को पार कर जलमग्न होने की कगार पर पहुंच गया। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए मौके पर राहत-बचाव दल को तैनात किया है। बता दें कि जोगी टिकरिया के पुल से जबलपुर मार्ग की ओर रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन और आम राहगीर आवागमन करते हैं। बारिश के दिनों में पुल पूरी तरह जलमग्न हो जाता है और लोग खतरा उठाकर पुल पार करने की कोशिश करते हैं। इससे नागरिकों की जान पर बन आती है, लिहाजा आज जलस्तर बढ़ते ही प्रशासन ने लोगों के लिए चेतावनी जारी की और मौके पर रेस्क्यू टीम काे तैनात कर आम लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा।

जोगी टिकरिया क्षेत्र में मां रेवा के जलस्तर का वीडियो 👇




Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | खबर प्रसारित करने पर डिंडौरी जिले के युवा पत्रकार भीमशंकर साहू को मिली जान से मारने की धमकी, शहपुरा थाने में चार व्यक्तियों पर FIR दर्ज
Image
DDN UPDATE | बजाग ब्लॉक के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लेकर डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image