DDN NEWS | डिंडौरी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी साहू के पति रामजी साहू पर कारोबारी रमेश राजपाल ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कोतवाली थाने में धारा 420 और 407 के तहत केस दर्ज

  • व्यापार में छलकपट का मामला, शिकायतकर्ता ने कहा : रामजी साहू ने जानबूझकर की धोखाधड़ी, पुलिस से जांच कराकर आरोपी को सजा दिलाने की मांग

  • रामजी साहू ने कहा : व्यावसयिक लेनदेन के मामले में रमेश राजपाल ने बेवजह लिखवाई रिपोर्ट, जांच के लिए तैयार; पुलिस को हर तरह की मदद करूंगा



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/गाड़ासरई

डिंडौरी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोषी साहू के पति रामजी साहू पर मंगलवार को नगर के कारोबारी और कांग्रेस नेता रमेश राजपाल ने व्यापार में धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज कराई है। रमेश की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाने में धारा 420 और 407 के तहत अपराध कायम कर लिया गया है। यह प्रकरण रमेश और रामजी के बीच व्यावसायिक लेनदेन से जुड़ा हुआ है। रमेश ने FIR में कहा कि रामजी ने उनके साथ जानबूझकर धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को प्रत्यक्ष प्रमाण उपलब्ध कराते हुए जांच कराकर आरोपी पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। बता दें कि रामजी साहू डिंडौरी पिछड़ा वर्ग संघ और फुटपाथ व्यापारी समिति के जिलाध्यक्ष भी हैं।



शिकायतकर्ता ने FIR में पुलिस को दी जानकारी 👇

खनूजा कॉलोनी निवासी रमेश राजपाल पिता गागन दास राजपाल ने शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी के नाम कोहका ग्राम में राइस मिल संचालित है, जहां से 05 अप्रैल 2021 को रमेश ने एक ट्रक रिजेक्टेड चावल छत्तीसगढ़ के रायपुर के नेवरा स्थित विजय ट्रेडिंग कंपनी तक पहुंचाने का काम रामजी साहू को सौंपा था। ₹3 लाख 37 हजार कीमत के रिजेक्टेड चावल को रामजी ने ट्रक क्रमांक MP20 HB 6323 में लोड कराया और मिल संचालक रमेश को सकुशल सामग्री पहुंचाने का वादा किया। कुछ दिन बाद चावल की कीमत को लेकर रमेश ने विजय ट्रेडिंग कंपनी को फोन किया तो पता चला कि चावल कंपनी तक पहुंचा ही नहीं। ऐसे में धोखाधड़ी की शंका पर रमेश ने रामजी से जानकारी ली। इस पर रामजी ने चावल की कीमत अदा करने की बात कही, जिस पर रमेश ने यकीन कर लिया, लेकिन बाद में रामजी अपनी बात से पलट गए और रमेश को रुपए नहीं लौटाए। लगातार बातचीत के बाद भी जब रमेश को रुपए नहीं मिले तो उन्होंने आज पुलिस की शरण ली। सबूत के तौर पर शिकायकर्ता ने पुलिस को जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराएं हैं।



मुझ पर निजी भावनावश कराई गई FIR : रामजी साहू

मामले पर डिंडौरीडॉटनेट प्रतिनिधि ने रामजी साहू से बात की तो उन्होंने कहा, 'रमेश राजपाल और मेरे बीच पूर्व में व्यावयासिक लेनदेन हुआ था। कुछ रकम के हिसाब-किताब को लेकर मुझ पर निजी भावना से ग्रसित होकर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। उन्होंने मुझ पर ₹3 लाख 37 हजार की धोखाधड़ी की रिपोर्ट कराई है, जबकि करीब ₹2 लाख उन्हें दे चुका हूं। अब सिर्फ ₹45 हजार देना बाकी है। मेरे पास तमाम साक्ष्य उपलब्ध हैं, जिनसे मेरी बेगुनाही साबित हो जाएगी। मैं जांच के लिए तैयार हूं और पुलिस को हर तरह की मदद करूंगा।'

Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
Dindori Collector Transfer | 14 साल में मिली थी कलेक्टरी, 08 महीने में ही छिन गई; नेहा मारव्या OUT, अंजू भदौरिया IN
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
DDN UPDATE | खबर प्रसारित करने पर डिंडौरी जिले के युवा पत्रकार भीमशंकर साहू को मिली जान से मारने की धमकी, शहपुरा थाने में चार व्यक्तियों पर FIR दर्ज
Image
DDN UPDATE | बजाग ब्लॉक के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लेकर डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image