DDN UPDATE | डिंडौरी जिले में कोरोनाकाल में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को 15 अगस्त को दिया जाएगा ₹5-5 हजार का पुरस्कार : कलेक्टर रत्नाकर झा



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में जिले में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को 15 अगस्त के मौके पर ₹5-5 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वह मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागर में ब्लॉक लेवल पर जारी कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपेन की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने जन जागरुकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत, नृत्य, लेखन, चित्रकला आदि के माध्यम से नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग कर लोगों को कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने की समझाइश भी दें। वैक्सीनेशन सेंटर्स पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहकर ड्यूटी करेंगे, वरना उन पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर झा ने जिले के राजस्व व पंचायत विभाग सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक आदि को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता प्रसारित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
10th Result | अमरपुर के अमर ज्योति विद्यालय के 38 में से 38 और विद्या मंदिर के 29 में 25 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में पास, कनक मरावी ब्लॉक टॉपर
Image