डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
जबलपुर संभाग के कमिश्नर IAS चंद्रशेखर बोरकर 10 जून (गुरुवार) को डिंडौरी जिले के दौरे पर आएंगे। वह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जारी निर्माण कार्य देखेंगे और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी ने बताया कि कमिश्नर सुबह 10 बजे कोहानी देवरी जलाशय के मुख्य नहर में सफाई कार्य, सुबह 10:30 बजे ग्राम गुरैया में कस्तूरबा भवन, तालाब निर्माण व पड़त भूमि सुधार कार्य, सुबह 11:30 बजे शहपुरा में बायो कैमिस्ट्री एनालाइजर लैब, कोविड ऑक्सीजन बेड व वैक्सीनेशन सेंटर, दोपहर 12:15 बजे बिलगढ़ा बांध और दोपहर 12:30 बजे ग्राम आनाखेड़ा में मनरेगा योजना अंतर्गत भूमि सुधार कार्य का निरीक्षण करेंगे। IAS बोरकर दोपहर 02:30 बजे डिंडौरी पहुंचेंगे और जिला अस्पताल में कोविड वार्ड, पीआईसीयू, चाइल्ड आइसोलेशन वार्ड और सीटी स्कैन/पीएसए मशीन इंस्टॉलेशन स्पॉट का अवलोकन करेंगे। फिर दोपहर 03:30 बजे ग्राम गीधा में पौधरोपण कर तालाब जीर्णोद्धार कार्य देखेंगे और दोपहर 03:50 बजे ग्राम सुनपुरी में तालाब विस्तारीकरण, ग्रेवल रोड और सार्वजनिक कूप का निरीक्षण करेंगे। वह शाम 04 बजे ग्राम सुकुलपुरा में अनाज गोदाम और 04:30 बजे तहसील कार्यालय बजाग में पौधरोपण कार्य देखेंगे। शाम 05 बजे गाड़ासरई में कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर 06:30 बजे डिंडौरी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे।
DDN UPCOMING | जबलपुर संभाग के कमिश्नर IAS चंद्रशेखर बोरकर 10 जून को आएंगे डिंडौरी; जिले में भ्रमण कर देखेंगे निर्माण कार्य, जिला अस्पताल का करेंगे निरीक्षण