BIG ACHIEVEMENT | डिंडौरी पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन पर मई में प्राप्त 100 से अधिक शिकायतों में से 93 का किया संतुष्टिपूर्ण निदान, प्रदेश स्तर पर मिला पहला स्थान

  • SP ऑफिस में शिकायत शाखा प्रभारी ASI बृजेश त्रिपाठी सहित टीम की मेहनत रंग लाई, विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों का किया समाधान


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी पुलिस को सीएम हेल्पलाइन (181) की शिकायतों के समाधान में प्रदेश में पहला स्थाना प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए SP संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने SP ऑफिस में शिकायत शाखा प्रभारी ASI बृजेश त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस टीम को बधाई दी है। ASI त्रिपाठी ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि पुलिस को मई में सीएम हेल्पलाइन के जरिए 100 से अधिक शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 93 शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जा चुका है। शिकायत शाखा को रोजाना 08-10 शिकायतें मिलती हैं। इनमें से लगभग 05 शिकायतों का निदान त्वरित रूप से किया जा रहा है। कोरोनाकाल के विकट समय में भी आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी की पुलिस ने 'देशभक्ति जनेसवा' ध्येय सूत्र के अनुरूप मुस्तैदी से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण किया। ASI त्रिपाठी को मार्च में ही हेड कॉन्स्टेबल से ASI के रूप में डेजिग्नेशन प्रोमोशन मिला है। SP संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस विभाग का हरेक कर्मचारी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी कर रहा है। उसी का नतीजा है कि डिंडौरी पुलिस को मप्र के सभी जिलों की ग्रेडिंग में प्रदेश स्तर पर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। कोरोनाकाल में ड्यूटी के दौरान जिले के आधा सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने कोरोना से जंग जीती और विभिन्न थाना/चौकियों में प्राप्त समस्याओं का तत्परता से निदान भी किया। 

बता दें कि मप्र सरकार ने शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 181 के अलावा वॉट्सएप नंबर 7552555582 भी जारी कर दिया है। शिकायतकर्ता चैटबॉक्स पर जाकर 'HI' लिखकर भेजें। फिर अपनी जरूरत के अनुसार उपलब्ध विकल्पों के सामने वाली संख्या लिखकर 'REPLY' करें। आप वॉट्सएप के जरिए निराकरण पर अपनी संतुष्टि या असंतुष्टि भी दर्ज करा सकते हैं। 

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Transfer | डिंडौरी SDM कुमार सत्यम अस्थाई रूप से छिंदवाड़ा के सौंसर भेजे गए, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने जारी किया आदेश
Image
DDN NEWS | डिंडौरी जिले के बोंदर के बापा हायर सेकंडरी स्कूल में मनाई गई बापा की 151वीं जयंती, जिपं अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने की अगले साल से आजीवन ₹11000 सहयोग राशि देने की घोषणा
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image