PUBLIC CONCERN | डिंडौरी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू, जल्द मिलेगी CT स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा : कैबिनेट मंत्री मीना सिंह

  • जिले की प्रभारी मंत्री और प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे ने सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में दी जानकारी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

'डिंडौरी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही CT स्कैन और डिजिटल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था भी हो जाएगी। मैं रोजाना कलेक्टर रत्नाकार झा से संपर्क कर जिले की जानकारी ले रही हूं। प्रदेश सरकार जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आम नागरिकों से निवेदन है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान अपना विशेष ध्यान रखें और प्रशासन के नियमों का ईमानदारी से पालन करें। हम मिलकर कोरोना वायरस से जनित हालातों पर जल्द काबू पा लेंगे।' यह कहना था प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री और डिंडौरी की प्रभारी मंत्री मीना सिंह मांडवे का। वह सोमवार को जिले के भाजपा पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं और संक्रमण से बचने के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं।



भाजपा कार्यकर्ताओं से मंत्री ने मांगे उपयोगी सुझाव

मंत्री मीना सिंह ने मीटिंग के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से जनोपयोगी सुझाव मांगे। वह प्रदेश स्तर के सुझावों पर सीएम शिवराजसिंह चौहान और जिला स्तर पर कलेक्टर रत्नाकार झा से क्रियान्वयन के लिए बात करेंगी। मीटिंग में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने मंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने बताया कि जिला अस्पताल में जरूरतमंद नागरिकों को सुबह-शाम चाय-बिस्किट, भोजन और सूखा राशन दिया जा रहा है। पंकज ने अस्पताल में वेंटिलेटर की सुचारू व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिया। वर्चुअल मीटिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, महामंत्री एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद पाठक, महामंत्री ज्ञानदीप त्रिपाठी, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश सिंह पराशर, मीडिया प्रभारी प्रभात जैन, डिंडौरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, समनापुर मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत, शाहपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय, अमरपुर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा, शहपुरा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा, करंजिया मंडल अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे, मेहंदवानी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, आईटी प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेंद्र तंतवाय आदि ने भी मंत्री को उपयोगी सुझाव दिए।
Comments
Unknown said…
Corruption hoga isme bi
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
DDN UPDATE | खबर प्रसारित करने पर डिंडौरी जिले के युवा पत्रकार भीमशंकर साहू को मिली जान से मारने की धमकी, शहपुरा थाने में चार व्यक्तियों पर FIR दर्ज
Image
DDN UPDATE | बजाग ब्लॉक के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लेकर डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image