NEGATIVE NEWS | बजाग ब्लॉक के सैलवार में 30 वर्षीय महिला की हत्या कर लाश को ईंट भट्‌ठे में जलाने का खुलासा, 40 वर्षीय व्यक्ति हिरासत में; पुलिस ने बरामद किया हडि्डयों का अवशेष

  • 21 अप्रैल की घटना, अधेड़ की पत्नी बबली और बेटी रामेश्वरी की निशानदेही पर 40 दिन बाद पुलिस ने उठाया पर्दा 

  • बेटी के अनुसार उसने पिता को हत्या करते देखा था, धमकी देकर कहा था- किसी को बताया तो जान से मार दूंगा   

डीडीएन रिपोर्टर | बजाग/डिंडौरी

डिंडौरी जिले के बजाग ब्लॉक के ग्राम सैलवार में रविवार को एक ऐसी घटना का खुलासा हुआ, जिसने आम नागरिकों सहित पुलिस को भी हैरान कर दिया। दरअसल, घटना करीब 40 दिन पुरानी है, जिसमें 40 वर्षीय अधेड़ रामस्वरूप मरकाम ने 30 वर्षीय लिव-इन पार्टनर अंजनी की हत्या कर लाश को ईंट भट्‌ठे में जला दिया था। यह जानकारी अधेड़ की 15 वर्षीय बेटी रामेश्वरी और पत्नी बबली के जरिए पुलिस को मिली है। दोनों के बयान के बाद बजाग पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से मृतका की हडि्डयाें का अवशेष बरामद कर लिया है। बजाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेदराम हिनोते ने बताया कि फिलहाल अपराध साबित नहीं हुआ है। रामस्वरूप को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसकी बेटी ने बताया कि 21 अप्रैल को आपसी झगड़े के दौरान पिता ने सौतेली मां अंजनी के साथ मारपीट की, फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर मार डाला। दूसरे दिन अपनी करतूत पर पर्दा डालने के उद्देश्य से उसने शव को ईंट भट्‌ठे में जला दिया। डिंडौरी SP संजय कुमार सिंह और ASP विवेक कुमार लाल की सख्त मॉनिटरिंग में इंस्पेक्टर वेदराम हिनोते एंड टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

पत्नी से अलग रहता था आरोपी, बेटी थी साथ

इंस्पेक्टर हिनोते ने डिंडौरीडॉटनेट काे बताया कि रामस्वरूप, पत्नी बबली से काफी समय से अलग रहता था, जबकि बेटी रामेश्वरी साथ ही रहती थी। बीते दिनों क्षेत्र में आयोजित एक दशगात्र कार्यक्रम में बेटी ने मां को अंजनी की हत्या के संबंध में जानकारी दी। घटना के दिन वह घर पर ही मौजूद थी और बाप की हैवानियत की चश्मदीद थी। रामस्वरूप ने बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा था। बेटी की निशानदेही पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर सक्षम न्यायालय की अनुमति से तहसीलदार राजाराम कोल व विशेषज्ञ डॉक्टर की मौजूदगी में जमीन में दफन हडि्डयां बरामद कीं। पंचनामा तैयार कर पुलिस ने हडि्डयाें का सैंपल फॉरेंसिक और DNA टेस्ट के लिए भेज दिया है। 



बेटी ने देख लिया था बाप का हैवानी रूप

21 अप्रैल को घटना के दिन रामस्वरूप की बेटी ने उसे अंजनी की हत्या करते देख लिया था। चश्मदीद को जान से मारने की धमकी देकर उसने जबरन चुप करा दिया था। 15 वर्षीय रामेश्वरी 40 दिन तक डरी-सहमी और खामोश रही, लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उसने मां को सारा वाकया कह सुनाया। बबली ने बिना देर किए पुलिस को घटना की जानकारी दी और मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और चश्मदीद रामेश्वरी व बबली के बयान दर्ज कर रामस्वरूप से पूछताछ कर रही है। 
Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image