DDN UPDATE | कृषि उपसंचालक अरुण मिश्रा ने नहीं दी जिले के खाद-बीज प्रदाय केंद्रों की जानकारी, डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

  • कलेक्टर ने मंगलवार को रबी उपार्जन, खाद-बीज भंडारण और वितरण कार्यों की समीक्षा के दौरान कृषि उपसंचालक से मांगा जवाब



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले के सरकारी और निजी खाद-बीज प्रदाय केंद्रों की जानकारी प्रस्तुत न करने पर मंगलवार को कृषि उपसंचालक अरुण कुमार मिश्रा के नाम शो-कॉज नोटिस जारी किया है। वह कलेक्टोरेट सभागार में रबी उपार्जन, खाद-बीज भंडारण और वितरण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि खेती-किसानी संबंधी विभागीय कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारी गंभीरता करतें, वरना कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने रबी उपार्जन में भंडारित गेहूं की मात्रा के अनुरूप स्वीकृति पत्र जारी करने और एक हजार मीट्रिक टन के अंतर को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि गेहूं खरीदी केंद्रों से उपार्जन का परिवहन नियमित रूप से किया जाए। यह भी ध्यान रखा जाए कि केंद्रों में अनाज का अनावश्यक भंडारण नहीं होना चाहिए। इसके लिए परिवहन वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। रत्नाकर झा ने सहकारिता एवं कृषि विभाग को विस्तृत कार्ययोजना बनाकर किसानों का पंजीयन कराने के लिए कहा है। 

जिले में अप्रैल, मई और जून के लिए 98% खाद्यान्न उपलब्ध

बैठक के दौरान नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले की सहकारी उचित मूल्य दुकानों में अप्रैल, मई और जून के लिए 98% खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न भी सहकारी दुकानों में पहुंचाया जा रहा है। जिले के हितग्राहियों को जल्द ही खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर ने विभाग को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन माह का फ्री राशन एकमुश्त बांटने के निर्देश दिए हैं। 

Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
लॉकडाउन में ज्ञानवर्द्धन | घर पर रहते हुए खुले आसमान में रोज कीजिए तारामंडल में सप्तऋषियों के पावन दर्शन
Image