डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को कोविड कमांड सेंटर का गठन किया है। इसकी जिम्मेदारी आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ. समीक्षा सिंह (9685568813) और आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक डॉ. संतोष कुमार शुक्ला (7389691944) को सौंपी गई है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार कोविड कमांड सेंटर से रोजाना होम आइसोलेट कोरोना मरीजों से तीन बार स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेना होगी। कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर होम आइसोलेट व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया जाएगा।