CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में दो महीने बाद एक्टिव कोरोना केस 100 से नीचे, शनिवार शाम तक 1106 सैंपल्स की जांच में मिले सिर्फ 07 पॉजिटिव मरीज; 34 व्यक्ति डिस्चार्ज

  • शुक्रवार को जिले में एक भी कोरोना न मिलने पर सीएम ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासाें को सराहा

  • छह दिन में जिलेभर में सामने आए सिर्फ 36 नए कोरोना मरीज, 305 व्यक्ति कोरोना को हराकर सकुशल पहुंचे घर 

  • Highlights | Active Case : 99 | All-time Case : 4583 | Today Discharge : 34 | Overall Discharge : 4456



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिला कोरोना से जंग में लगातार प्रतिबद्धता साबित कर रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ईमानदार कोशिशों और आम जनता की बेमिसाल सजगता के कारण अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं। शनिवार को 1106 सैंपल्स की जांच में सिर्फ 07 नए केस मिले हैं। वहीं, 34 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में करीब दो महीने बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीचे आई है। स्वास्थ्य विभाग के DMO ब्रजेश पटेल ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन से मरीजों का डिस्चार्ज होना जारी है। जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रेगुलर टेस्टिंग बढ़ा दी है। आज शाम तक रिकॉर्ड 1116 लोगों की जांच की गई है। एक्टिव केस कल की तुलना में घटकर 99 पर आ चुके हैं, जबकि ऑलटाइम कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4583 है। अब तक 4456 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर सकुशल घर जा चुके हैं। आज तक जिलेभर के 104560 नागरिकों की जांच हो चुकी है। वर्तमान में 77 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेट हैं, जबकि 20 लोगों का इलाज जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जिले के 02 गंभीर मरीजों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।

बता दें कि जिले में छह दिन में सिर्फ 36 नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज के 07 केस सहित शुक्रवार को 00, गुरुवार को 06, बुधवार को 05 और मंगलवार व सोमवार को 09-09 केस सामने आए थे। वहीं, इस अवधि में 305 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 



सीएम ने ट्वीट कर जिला प्रशासन और आम जनता को दी बधाई

डिंडौरी जिले में शुक्रवार को एक भी कोरोना केस न मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए बधाई दी है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को सराहा और आम जनता की सजगता की तारीफ की। सीएम ने कहा, 'आज डिंडौरी जिले में कोविड-19 का एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिले की जागरूक जनता और जिला प्रशासन की सजगता के कारण हमारी स्थिति ठीक होती जा रही है। हमें इसी तरह सतर्क रहना होगा। सावधानी बरतना नहीं छोड़ना है। जल्द ही यह जिला कोरोना मुक्त होगा।'

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image