प्रशासनिक लापरवाही | डिंडौरी के रहंगी स्थित डाइट गर्ल्स हॉस्टल कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होने से पहले ही भागे कोरोना मरीज को प्रशासन ने बिना कोई कार्यवाही दे दी छुट्टी

  • सेंटर इंचार्ज डॉ. रावेंद्र मिश्रा ने कहा : आज ही डिस्चार्ज होने वाला था, दोपहर को बिना बताए पहुंच गया घर; इधर, शाम को युवक को मिल गई छुट्टी


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के रहंगी स्थित गर्ल्स हॉस्टल के कोविड केयर सेंटर (CCC) से रविवार की दोपहर एक कोरोना मरीज प्रशासन की व्यवस्थाओं का मजाक बनाकर आसानी से भाग निकला। कोविड-19 प्रोटोकॉल का जाहिर तौर पर उल्लंघन करते हुए वार्ड-05 निवासी युवक CCC से सीधे घर जा पहुंचा और प्रशासन ने इंडियन पैनल कोड-1860 की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 को साइड में रखकर शाम को मरीज को विधि-विधान से डिस्चार्ज कर दिया।डिंडौरीडॉटनेट प्रतिनिधि ने मरीज पर कार्यवाही की जानकारी लेने के लिए तमाम जिम्मेदार अफसरों से सम्पर्क किया लेकिन सभी पल्ला झाड़ते नज़र आए और खबर लिखे जाने तक कार्यवाही संबंधी कोई पुष्टि नहीं हुई। लिहाजा, यह स्पष्ट है कि मरीज पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। 

कलेक्टर साहब! नियम सबके लिए बराबर होते हैं...

एक ओर आधी शटर खोलकर जीविका चलाने वाले जिले के नागरिकों को कोविड नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर जेल भेजा जा रहा है, दूसरी ओर सीना तानकर नियम तोड़ने वाले व्यक्ति से प्रशासन शालीनता से पेश आ रहा है। ऐसे में प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठना लाजिमी है। आज जब मरीज के अचानक गायब होने की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को लगी तो आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की गई। संक्रमित व्यक्ति के CCC से अचानक भाग जाने से प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। जबकि सेंटर पर मरीजों की निगरानी के लिए अमला भी तैनात है। अब एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर वह अमला मरीज के भागते वक़्त कहां था? रहंगी कोविड केयर सेंटर के इंचार्ज और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रावेंद्र मिश्रा ने बताया कि मरीज को रविवार को ही डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन वह बिना बताए घर चला गया। कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव होने के बाद मरीज को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश मिले थे, लेकिन वह बार-बार प्रोटोकॉल तोड़कर यहां-वहां घूम रहा था। फिर उसे जबरन कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। सेंटर से भागकर उसने आज फिर प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाईं।

आखिर जनता को क्या संदेश देना चाहता है प्रशासन!

कोविड केयर सेंटर में अभी भी कई मरीज भर्ती हैं। ऐसे में बिना सूचना के एक संक्रमित व्यक्ति के परिसर से इतनी आसानी से बाहर निकल जाना गंभीर सवाल खड़े करता है। जिले में अभी भी आधा सैकड़ा से अधिक मरीज कोविड केयर सेंटर में हैं। यहां पुलिस के साथ अन्य विभाग के कर्मचारी भी देखरेख के लिए तैनात हैं। मामले में मरीज के साथ विभागीय स्तर पर भी संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज होना चाहिए। वर्तमान में जिले में कोरोना के 378 केस एक्टिव हैं। 
Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
लॉकडाउन में ज्ञानवर्द्धन | घर पर रहते हुए खुले आसमान में रोज कीजिए तारामंडल में सप्तऋषियों के पावन दर्शन
Image