- स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह के अनुसार, 12 अप्रैल तक 50006 लोगों को पहली और 7781 को लगी दूसरी डोज़
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच वैक्सीनेशन में तेजी आई है। सोमवार को जिलेभर के 56 स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 3998 हितग्राहियों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने डिंडौरीडॉटनेट काे बताया कि अब तक जिले के 57787 नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 50006 लोगों को पहली और 7781 को दूसरी डोज़ लगी है। जिले में 11 से 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव' के तहत डिंडौरी जिला अस्पताल, शहपुरा, मेहंदवानी, विक्रमपुर, अमरपुर, समनापुर, बजाग और करंजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित प्राथमिक व उप-स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण जारी है।
पहली डोज़ के 42 दिन बाद ज़रूर लगवाएं दूसरा टीका
DPM विक्रम ने कहा, वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके नागरिक 42 दिन बाद अनिवार्य रूप से दूसरी डोज़ लगवाएं। अभी तक टीकाकरण से वंचित लोग www.cowingov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाएं। वहीं, पोर्टल पर पंजीयन कराने में असमर्थ हितग्राही केंद्र पहुंचकर पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक परिचय पत्र के आधार पर टीका लगवा सकते हैं।