- आज 05 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज, हफ्तेभर में रिकॉर्ड 344 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में मंगलवार देरशाम तक 60 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। आज 05 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि आज सर्वाधिक 19 मामले शहपुरा ब्लॉक में सामने आए हैं। डिंडौरी ब्लॉक में 14, बजाग में 11, करंजिया में 10, अमरपुर में 04 और मेहंदवानी व समनापुर ब्लॉक में 01-01 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पहली बार एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 500 की ओर अग्रसर है। वर्तमान में एक्टिव केस 482, ओवरऑल केस 2054 और ऑलटाइम डिस्चार्ज केस 1567 हैं।
समनापुर ब्लॉक के कोकोमटा निवासी मरीज की कोरोना से मौत
जिले के कोकोमटा निवासी नागरिक प्रताप सिंह ठाकुर की कोरोना संक्रमण से मौत का मामला भी आज सामने आया है। वह दो दिन पहले महामारी की चपेट में आए थे, जिन्हें गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान प्रताप ने दम तोड़ दिया।
एक हफ्ते में कब, कितने मरीज हुए स्वस्थ
20 अप्रैल, मंगलवार : 05
19 अप्रैल, सोमवार : 52
18 अप्रैल, रविवार : 65
17 अप्रैल, शनिवार : 71
16 अप्रैल, शुक्रवार : 64
15 अप्रैल, गुरुवार : 58
14 अप्रैल, बुधवार : 29