- Active Case : 345 | All-time Case : 1513 | Today Discharge : 05 | Overall Discharge : 1168
- डिंडौरी 47 + शहपुरा 16 + समनापुर 14 + बजाग 14 + करंजिया 12 + मेहंदवानी 07 + अमरपुर 06, आज मिली 07, 08, 09 व 10 अप्रैल की जांच रिपोर्ट
- जिलेभर में 01 अप्रैल से अब तक 12 दिन में मिले रिकॉर्ड 351 केस, बीते दिनों संक्रमित निकले वार्ड-04 निवासी 02 युवकों की पत्नियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
- वार्ड-02 व 03 में 02-02, वार्ड-04 में 03, वार्ड-10 व 15 में 01-01, सिविल लाइन व जिला जेल में 02-02, जिला अस्पताल, खनूजा कॉलोनी व मृदु किशोर कालोनी में 01-01 व्यक्ति संक्रमित
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले में कोरोना वायरस ने 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' के जरिए अपनी रफ्तार बढ़ा ली है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को चार दिन से पेंडिंग 796 सैंपल्स की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 118 लोग संक्रमित मिले हैं। डिंडौरी ब्लॉक में सर्वाधिक रिकॉर्ड 47 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, शहपुरा में 16, समनापुर में 14, बजाग में 14, करंजिया में 12, मेहंदवानी में 07 और अमरपुर में 06 केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि 07, 08, 09 व 10 अप्रैल को भेजे गए सैंपल्स की रिपोर्ट आज एकसाथ आई है। NSBC और ICMR लैब, जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट में 118 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 11 और 12 अप्रैल के सैंपल्स की रिपोर्ट 24 से 48 घंटे में मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने आज 05 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया। जिले में एक्टिव केस 345 पर पहुंच गए, जो अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, ऑलटाइम केस 1315 और ओवरऑल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1168 है।
शहर में कोरोना का तांडव, लोकल में दर्जनभर से अधिक केस
आज डिंडौरी के वार्ड-02 व 03 में 02-02, वार्ड-04 में 03, वार्ड-10 व 15 में 01-01, सिविल लाइन व जिला जेल में 02-02 और जिला अस्पताल, खनूजा कॉलोनी व मृदु किशोर कालोनी में 01-01 व्यक्ति संक्रमित निकला है। बीते दिनों वार्ड-04 के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि आज उनकी पत्नियां भी संक्रमित पाई गई हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित व्यक्तियों के घर को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में तब्दील कर तय दायरे में आम लोगों का आवागमन बंद कर दिया है। बता दें कि जिलेभर में 01 अप्रैल से अब तक 12 दिन में 351 नए कोरोना केस मिल चुके हैं। यह आंकड़ा वर्तमान की स्थिति तक ऑलटाइम हाई है।