Tribute To VIRANGANA | रामगढ़ की महारानी अवंतिबाई के 163वें बलिदान दिवस पर गुलजार रहा आम दिनों में वीरान पड़ा रहने वाला बालपुर का शहीद स्थल

  • 1857 की क्रांति की प्रमुख सूत्रधार रानी अवंतिबाई को 'रंग आजादी' के तहत लोकगायन के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि 




डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शाहपुर

वीरांगना अवंतिबाई का समाधि स्थल आम दिनों में भले ही वीरान और उपेक्षित पड़ा रहता हो लेकिन बलिदान दिवस पर बालपुर (शाहपुर) गुलजार रहा। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पहली महिला शहीद रामगढ़ की महारानी अवंतिबाई के 163वें बलिदान दिवस पर शनिवार को शहीद स्थल पर डिंडौरी जिले की प्रशासनिक, राजनैतिक और सामाजिक व्यक्तित्वों सहित आमजनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मध्यप्रदेश संस्कृति संचालनालय, संगीत नाटक अकादमी और डिंडौरी जिला प्रशासन की ओर से 'रंग आजादी' कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक गतिविधियां भी हुईं। जिले के लोककलाकारों की ओर से लोकगायन की प्रस्तुति देकर रानी अवंतिबाई के बलिदान को याद किया गया। कलेक्टर रत्नाकर झा सहित तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर, PRO कमल किशोर मेरावी सहित प्रशासनिक टीम ने भी शिरकत की। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजूलता सिंह की मौजूदगी में कन्या पूजन कराया गया। CMHO डॉ. रामकिशोर मेहरा ने कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत व्यवस्था सुनिश्चित की। जनपद पंचायत डिंडौरी CEO वर्षा झारिया ने मौके पर बैठक व टेंट की व्यवस्थाएं संभालीं। वहीं, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, आत्मा परियोजना, ग्रामीण अजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, रेशम विभाग, पशु चिकित्सा सेवाएं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिला रोजगार कार्यालय, राजस्व विभाग और एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी और स्टॉल्स भी लगाए गए।

समाधि स्थल पर उमड़ी राजनैतिक शख्सियतों की भीड़

राजनैतिक शख्सियतों ने भी शहीद स्थल पर भाजपा सरकार की ओर से आवाहित 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम के तहत दिवंगत वीरांगना को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। चीफ गेस्ट के रूप में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल मौजूद थे। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, जनपद अध्यक्ष देववती वालरे, शाहपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोहर ठाकुर, नारायण चौबे, लोधी समाज के अध्यक्ष होशियार सिंह ठाकुर, सचिव विजय सिंह ठाकुर, गुमान सिंह ठाकुर ,प्रवेश ठाकुर सहित अन्य नागरिकों ने भी वीरांगना को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 




Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
Big Boss Season 17 | दिलचस्प कंटेस्टेंट, अट्रैक्टिव एक्टिविटीज और चैलेंजिंग टास्क का कंप्लीट कॉम्बो
Image
EDU INFO | RN Classes दे रहा है यूपीएससी/आईएएस और एमपीपीएससी की निशुल्क तैयारी का सुनहरा अवसर, जॉइन करें 100% फ्री स्कॉलरशिप टेस्ट
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image