Happy Holi | होली पर देवरा स्थित श्रीश्री 108 लंबे नारायण स्वामी के समाधि स्थल पर हुलियारों ने सजाई रंगों की महफिल, फाग गीत गाकर मनाया त्योहार


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी 

डिंडौरी जिले के देवरा स्थित श्रीश्री 108 लंबे नारायण स्वामी के समाधि स्थल पर सोमवार को हुलियारों ने रंगों की महफिल सजाई और फाग गीत गाकर त्योहार मनाया। नगर से 02 किलोमीटर दूर बड़ी गुफा क्षेत्र में देवरा के नागरिकों ने लोक प्रचलित फाग गीतों की प्रस्तुति देकर जिले के लिए उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही होली गीतों की धुन पर डांस भी किया। सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए हुलियारों ने कोरोना से सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बता दें कि बड़ी गुफा क्षेत्र में हर साल धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाता है। इस बार कोविड-19 संक्रमण के कारण सीमित तरीके से त्योहार मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों सहित समाधि स्थल के संरक्षक कटारे परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Comments
Popular posts
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
स्टूडेंट्स ने मतदान पर किया वाद-परिवाद, चित्र बनाए, निबंध लिखा और दिया स्लोगन
Image
Public Concern | डिंडौरी के 27 फीडर्स में 13 से 18 दिसंबर तक चलेगा मैंटेनेंस कार्य, जिले के विभिन्न क्षेत्रों सुबह 09 से शाम 05 बजे तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई
Image
DDN IMPACT | करंजिया ब्लॉक के पाटन में भरी दुपहरी सरकारी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल करने के मामले में BRC ने लिया संज्ञान, मिडिल स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षक को नोटिस जारी
Image