Sports & Games | डिस्ट्रिक्ट सीनियर को 06 विकेट से हराकर सिद्ध इलेवन बनी 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' की विनर, लकी अली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

  • प्राइज | विनर (सिद्ध इलेवन) : ₹31 हजार, रनर-अप (डिस्ट्रिक्ट सीनियर) : ₹15 हजार, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : ₹3100, मैन ऑफ द फाइनल मैच : ₹1100
  • डिंडौरी विधायक ने प्लेयर्स का बढ़ाया हौसला, कहा : बिरसा मुंडा स्टेडियम में जल्द शुरू होगा लैदर बॉल टूर्नामेंट, खेलप्रेमियों के सहयोग से पूरा होगा सफर
  • डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर खेले गए 'कोरोना वॉरियर्स टेनिस बॉल क्रिकेट कप-2021' पर बुधवार को सिद्ध इलेवन ने कब्जा जमाया। खिताबी मुकाबले में सिद्ध इलेवन ने डिस्ट्रिक्ट सीनियर को 06 विकेट से हराकर ₹31 हजार कैश और ट्राॅफी पर कब्जा किया। लकी अली प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, जिन्हें ₹3100 कैश प्राइज दिया गया। डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम अस्वस्थ होने के बावजूद मैदान पर चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों व आयोजकों का हौसला बढ़ाया और कहा कि बिरसा मुंडा में जल्द ही लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा। ग्राउंड का काम पूरा होते ही खेल आयोजित होगा। इसमें खेलप्रेमियों का सहयोग भी अपेक्षित है। नगर के बीचोंबीच स्थित कल्पना स्टेडियम में 15 जनवरी से आयोजित टूर्नामेंट में 60 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच में स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। मैच में कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्र किशोर सिरामे, डीसीए प्रेसिडेंट राकेश सिहारे, सीनियर क्रिकेटर रवि राज बिलैया, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, इलाहाबाद बैंक मैनेजर झांकर जी, यूथ कांग्रेस सेक्रेटरी इमरान सिद्दीकी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर रहा। डिंडौरीडॉटनेट ने 25 दिन तक चले क्रिकेट महासमर का डेली लाइव अपडेट जिले के कोने-कोने तक पहुंचाया। 



15 ओवर के मैच में डिस्ट्रिक्ट ने सिद्ध को दिया 138 का टारगेट 

फाइनल मैच में टॉस का सिक्का डिस्ट्रिक्ट सीनियर के पक्ष में गिरा। पहले खेलते हुए डिस्ट्रिक्ट ने 15 ओवर्स में 137 रन बनाए। निश्चित तौर पर खिताबी मुकाबले के लिहाज से यह स्कोर काफी नहीं था। बल्लेबाज सिद्ध इलेवन के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। सिर्फ लकी अली डटे रहे और 33 रन बनाए। जवाब में सिद्ध इलेवन ने बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत कर बदौलत चौथे ओवर तक ही आधा स्कोर पा लिया। भोला की 30 रनों की तेज पारी ने टीम को नौ ओवर में ही मैच जिता दिया। मुकाबले में नम: शिवाय मरकाम और शशि ने कुशल अंपायरिंग की। कॉमेंटेटर भानू सोलंकी, अविनाश गोग्या, हर्षवर्द्धन कटारे, पुलकित, अभिनव कटारे आदि ने दर्शकों को आंखोंदेखा हाल सुनाया। 



ऑर्गेनाइजर्स ने 'कोरोना वॉरियर्स' के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की ओर से नगर के 'कोरोना वॉरियर्स' के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। रेडी टू हेल्प, मुस्लिम समाज अध्यक्ष, हसनी हुसैनी सोसायटी, नम: शिवाय मरकाम व सहयोगी, स्वास्थ विभाग, पुलिस, सफाईमित्र आदि को मोमैंटो देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के संचालन में नदीम खान, करामत अली, हबीब-उर-रहमान खान, लकी अली, आजाद खान, आदिश जैन, मन्नू, अविनाश गोग्या, हर्ष, बुमराह, गौरव, डॉ. साजिद पठान, इमरान, शशि, इंद्रपाल धुर्वे आदि का सक्रिय योगदान रहा। ऑर्गेनाइजर्स ने जल्द ही नए रूप-रंग और अंदाज में मैदान पर लौटने का वादा किया।

खिताबी मुकाबले की यादगार झलकियां











Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
किकरकुंड फॉल... डिंडौरी से 75 किमी दूर स्थित प्राकृतिक स्थल, हर ऋतु में जवां रहती है यहां की फिजा...
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image