DDN Sports | डिवीजन लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में डिंडौरी की टीम मुड़की ने अनूपपुर की टीम टेढ़ी लालपुर को हराकर ₹41 हज़ार की प्राइज मनी पर किया कब्ज़ा

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/अनूपपुर

डिंडौरी के पड़ोसी जिले अनूपपुर में आयोजित डिवीजन लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 फरवरी को खेला गया। इसमें डिंडौरी की मुड़की टीम ने अनूपपुर की टेढ़ी लालपुर टीम को हराकर खिताब और ₹41 हज़ार की प्राइज मनी पर कब्ज़ा किया। रनर-अप टीम को ₹21 हज़ार की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। टीम मुड़की के कोच अमित बर्मन और सहायक कमलेश परस्ते ने बताया कि टूर्नामेंट में अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी सहित अन्य जिलों की टीमों ने हिस्सा लेकर उत्कृष्ट खेल दिखाया। अंत में सर्वोच्च अंकों के आधार पर मुड़की और टेढ़ी लालपुर ने फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में मुड़की के खिलाड़ी शुरुआत से ही टेढ़ी लालपुर पर हावी रहे और मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। अनूपपुर सहित दूर-दराज के क्षेत्रों से आए दर्शकों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और बेहतर खेल दिखाने के लिए साधुवाद दिया।

Comments
Popular posts
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
हल्दी करेली... डिंडौरी के मिनी गोवा में परिवार के साथ उठाइए आउटिंग का आनंद मगर गंदगी न फैलाएं
Image