Face Of Dindori | इलाज के दौरान बुढ़ार के अस्पताल से डिंडौरी आ पहुंचे मानसिक रोगी को पुलिस ने 'जन अभियान' के सहयोग से पहुंचाया घर, धनपुरी से लेने आए परिजन

  • कोतवाली थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर सिरामे एंड टीम ने पेश की मॉरल पुलिसिंग की मिसाल, डायल 100 यूनिट की जद्दोजहद के बाद सुरक्षित घर पहुंचे स्वामी बैरागी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी पुलिस ने शनिवार को 'जन अभियान' संस्था के सहयोग से धनपुरी निवासी मानसिक रोगी को सुरक्षित घर पहुंचाकर मॉरल पुलिसिंग की मिसाल पेश की। 'देशभक्ति जनसेवा...' वाक्य पुलिस का मूलमंत्र है और  डिंडौरी पुलिस ने इस ध्येयवाक्य को शत-प्रतिशत चरितार्थ कर दिखाया। दरअसल, कुछ दिनों पहले मानसिक रोग से पीड़ित स्वामी बैरागी (निवासी धनपुरी) बुढ़ार के अस्पताल से इलाज के दौरान डिंडौरी आ पहुंचे थे। लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिला और वह सड़कों पर बेसहारा भटकने को मजबूर हो गए। मेंटली डिस्टर्ब होने के कारण वह लोगों के दुत्कार का भागी बने। साथ ही अन्य तरह की परेशानियां भी पीड़ित को झेलना पड़ी। कुछ स्थानीय नागरिकों के अनुसार वह काफी समय से डिंडौरी की सड़कों पर विक्षिप्त दशा में भटक रहे थे। आज जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे एंड टीम ने स्वामी के घर-परिवार का पता लगाने में जान झोंक दी। DIAL 100 टीम के हेड कॉन्स्टेबल मानसिंह मरावी, ट्रैफिक कॉन्स्टेबल माखन सिंह धुर्वे और जन अभियान कर्मी विजय वास्पे ने नागरिकों के जरिए स्वामी के परिजनों का पता लगाया और उन्हें युवक की जानकारी देकर डिंडौरी आने को कहा। पुलिस की सूचना पर स्वामी के परिजन धनपुरी से शहर आए और उन्हें वापस ले गए। परिजनों ने पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि स्वामी का इलाज बुढ़ार के अस्पताल में चल रहा था, जहां से वह भाग निकले। तभी से परिजन भी उन्हें लगातार तलाश कर रहे थे। 

Comments
Popular posts
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image
COURT NEWS | साथ घर बसाने का प्रलोभन देकर 23 वर्षीय आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, डिंडौरी कोर्ट ने सुनाई 11 साल की कठोर सजा
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
DDN UPDATE | डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर, 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा ने ली जॉइनिंग
Image