कोरोना सेफ्टी | नवरात्रि का खुशियां बेझिझक मनाएं लेकिन मास्क जरूरी और रखें दो गज की दूरी, मेहंदवानी पुलिस-प्रशासन की जनता से अपील

  • मेहंदवानी नायब तहसीलदार एचएस भवेदी और थाना प्रभारी विजय गाैठरिया ने त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों और दुर्गोत्सव समिति के साथ की जरूरी बैठक



डीडीएन रिपोर्टर | मेहंदवानी/डिंडौरी


नोवल कोरोनावायरस का असर आगामी दुर्गोत्सव पर भी पड़ेगा। त्योहार मनाया जाएगा लेकिन कोविड गाइडलाइंस का पालन भी जरूरी होगा। इसी संदर्भ में क्षेत्र के व्यापारियों, उत्सव समितियों, मूर्तिकारों सहित गणमान्य नागरिकों के साथ शुक्रवार को मेहंदवानी थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में नायब तहसीलदार एचएस भवेदी और थाना प्रभारी विजय गौठरिया ने लोगों से कहा कि नवरात्रि का पर्व खुशी-उत्साह से मनाया जाएगा लेकिन मास्क पहनना जरूरी होगा और दो गज की दूरी का शत-प्रतिशत पालन करना होगा।



प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 06 फीट, पंडाल 10×10 फीट


बैठक में स्थानीय मूर्तिकारों को निर्देश मिले कि प्रतिमा ऊंचाई 06 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, समितियों को बताया गया कि पंडाल का आकार 10×10 फीट से ज्यादा न हो। नागरिकों से प्रशासन ने आग्रह किया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए अलग से स्थान तय किए जाएंगे, इसलिए भीड़ एकत्र कर मूर्ति विसर्जन की जल्दबाजी न मचाएं। साथ ही पंडाल में भी श्रद्धालुओं की संख्या का ध्यान रखा जाए। थाना प्रभारी गाेठरिया ने बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों को मास्क भेंट किया। इस मौके पर भाजपा नेता रामगोपाल साहू, कांग्रेस नेता मुस्ताक खान, उप सरपंच रामचरन साहू, जनपद सदस्य भोला दास लारिया, शरीफ खान, सैयद हफीज खान, दुर्गा साहू, सुदामा बर्मन, शिवचरण साहू, रामस्वरूप, भगवान साहू आदि मौजूद थे। 


Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
लॉकडाउन में ज्ञानवर्द्धन | घर पर रहते हुए खुले आसमान में रोज कीजिए तारामंडल में सप्तऋषियों के पावन दर्शन
Image