CoViD Guidelines | दुर्गोत्सव मनाया जाएगा लेकिन नियमों के साए में कोरोना सेफ्टी का रखना होगा ध्यान, बजाग थाने में ग्राम रक्षा और शांति समिति की बैठक में मिले निर्देश

  • तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने पुलिस, ग्राम रक्षा व शांति समिति सहित मूर्ति स्थापना समूहों और व्यापारियों के साथ की बैठक, कहा : किसी भी सूरत में न निकालें जुलूस



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी जिले में मां आदिशक्ति की आराधना का पर्व दुर्गोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए नियमों के साए में कोविड सेफ्टी का भी ध्यान रखना होगा। बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा और थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अनुराग जामदार ने शुक्रवार को ग्राम रक्षा व शांति समिति सहित मूर्ति स्थापना समूहों और स्थानीय व्यापारियों के साथ थाने में बैठक कर त्योहार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला। तहसीलदार मिश्रा ने बजाग समेत आमा डोंगरी, पड़रिया डोंगरी, सिंगारसत्ती, भानपुर व अन्य गांवों के 70 नागरिकों के बीच राज्य सरकार की गाइडलाइंस दोहराते हुए कहा कि किसी भी सूरत में पर्व के दौरान जुलूस न निकालें। साथ ही ध्यान रखें कि प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 06 फीट और पंडाल का आकार 10×10 फीट से ज्यादा न हो। किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना होगी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान 10 व्यक्तियों से ज्यादा की भीड़ एकत्र करने पर कार्यवाही की जाएगी।


 


जिले में निर्धारित स्थान पर विसर्जित की जाएंगी मूर्तियां


सब-इंस्पेक्टर जामदार ने बताया कि मूर्तियों के विसर्जन के लिए जिले में स्थान निर्धारित किए जाएंगे। अन्यत्र कहीं भी प्रतिमाएं विसर्जित नहीं की जाएंगी। संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं व समिति सदस्यों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षा साधनों का उपयोग करना अनिवार्य होगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 08 बजे तक ही खुलेंगे। मेडिकल स्टोर्स, होटल, रेस्टॉरेंट आदि के लिए पहले से ही समय तय है। रात 10:30 बजे से सुबह 06 बजे तक अकारण बाहर घूमते पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। 


Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
लॉकडाउन में ज्ञानवर्द्धन | घर पर रहते हुए खुले आसमान में रोज कीजिए तारामंडल में सप्तऋषियों के पावन दर्शन
Image