डिंडाैरी | सीनियर एडवाेकेट पीएन राय बने श्रीराधा-कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के नए मुखिया, 100 सदस्यों की सहमति से हुआ 11 सदस्यीय समिति का गठन

  • उपाध्यक्ष : दुष्यंत पाठक और नरेंद्र कटारे, सचिव : दिनेश अवधिया, सहसचिव : नीलेश नामदेव, कोषाध्यक्ष : वीरेंद्र वैश्य | सदस्य : राज बिहारी सोनी, नीरज शर्मा, मुकेश तिवारी, मिथलेश मिश्रा, तुलसीराम (लल्ला) साहू 

  • नई कार्यकारिणी गठन पर आज की महत्वपूर्ण बैठक में भी नहीं आए पूर्व समिति पदाधिकारी

  • नए ट्रस्ट ने दिलाया प्राचीन श्रीराधा-कृष्ण मंदिर को भव्यतम स्वरूप प्रदान करने का भरोसा 



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


डिंडौरी के गांधी चौक स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर के नए ट्रस्ट का रविवार को गठन किया गया। 100 सदस्यों ने 11 सदस्यीय समिति को मंजूरी दी। नगर के सीनियर एडवोकेट पीएन राय को सभी की सहमति से ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया। समिति में दो उपाध्यक्ष होंगे, जिनमें दुष्यंत पाठक और नरेंद्र कटारे का नाम फाइनल हुआ। एडवोकेट दिनेश अवधिया सचिव, नीलेश नामदेव सहसचिव और वीरेंद्र वैश्य कोषाध्यक्ष चुने गए। एडवोकेट नीरज शर्मा, मुकेश तिवारी, एडवोकेट राज बिहारी सोनी, मिथलेश मिश्रा, तुलसीराम (लल्ला) साहू आदि सदस्य के रूप में ट्रस्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे। नई समिति के गठन से क्षेत्र के अधिकतर लोग खुश नजर आए, लेकिन कुछ लोगों के मन में अभी भी खटास बरकरार है। मंदिर परिसर में नई समिति गठन के दौरान पुराने सदस्यों की अनुपस्थिति ने खटास की पुष्टि की। शायद, वह भूल गए कि समिति में भले ही दायित्व इंसानों को सौंपे जा रहे हैं, लेकिन कार्य ईश्वर के निमित्त होना है। रविवार की बैठक में पुरुषों के साथ महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित रहीं। 



अब नई कार्यकारिणी से बंधी मंदिर निर्माण की डोर


समाचारों में विभिन्न जिम्मेदार व्यक्तियों के हवाले से पहले भी बताया गया है कि श्रीराधा-कृष्ण मंदिर के निमित्त डिंडौरी में करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति काबिज है। फिर भी वर्षों से प्राचीन मंदिर उपेक्षा का शिकार होता आया है। इसी वजह से नई समिति के गठन की आवश्जयकता पड़ी। आज नया ट्रस्ट बनते ही वार्डवासियों सहित नगर के सभी श्रद्धालुओं के मन भव्य मंदिर निर्माण देखने की इच्छा प्रबल हो गई। नए सदस्यों ने भी आमजनों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कानूनी प्रक्रियाएं पूर्ण कर मंदिर को भव्यतम रूवरूप देने की कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया जाएगा।


यहां देखें मंदिर से जुड़ी पूर्व में प्रकाशित खबरें



Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
लॉकडाउन में ज्ञानवर्द्धन | घर पर रहते हुए खुले आसमान में रोज कीजिए तारामंडल में सप्तऋषियों के पावन दर्शन
Image