डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
साल 2018 की यूपीएससी परीक्षा में AIR-05 हासिल करने वाली भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख ने डिंडौरी जिले की नई असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में काम शुरू कर दिया है। वुमन कैटेगरी में देश की यूपीएससी टॉपर रहीं सृष्टि डिंडौरी पहुंचते ही ड्यूटी पर लग गई हैं। IAS ट्रेनिंग के बाद डिंडौरी उनकी पोस्टिंग का पहला जिला है। इसकी खुशी का इजहार भी उन्होंने सुंदर तरीके किया है। सृष्टि ने रविवार (31 मई) को इंस्टाग्राम पर जिले की खूबसूरती प्रदर्शित करती तस्वीरों को साझा करते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। साथ ही जिले के नागरिकों से कोविड-19 संक्रमण से बचकर रहने के लिए साेशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करने का आग्रह भी किया। उन्होंने इंस्टा अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- This is my district Dindori..! A quiet place at the foothills of the Maikal Range, close to Amarkantak. It's very rich in cultural and tribal heritage. Be it Mahadev Temple, Patangarh Gond Art or the traditional Baiga Woman..! Eucalyptus plantation is a common sight too. So, Maintain the social distance and Keep exploring..! 😊
¶¶ इंस्टा अकाउंट से सृष्टि देशमुख ने श्रीऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर कुकर्रामठ, वर्ल्ड फेमस पाटनगढ़ पेंटिंग्स, यूकालिप्टस के जंगल और जिले की बैगा महिला के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए डिंडौरी के प्रति अपने लगाव का प्रदर्शन किया।