मांस-मछली दुकान संचालकों ने मां नर्मदा तट पर फेंके दर्जनभर मृत मुर्गे, भारी विरोध के बीच मौके पर पहुंचा प्रशासन

  • राज्य परिवहन बस स्टैंड पर संचालित होती हैं मीट-मटन की कई दुकानें, पहले भी की जा चुकी है ऐसी हरकत

  • शहर के बाहर बनकर तैयार है नया मीट मार्केट, प्रशासन की लापरवाही के कारण अब नहीं हो पाया शिफ्ट



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


राज्य परिवहन बस स्टैंड के पास मां नर्मदा के तट पर शुक्रवार की सुबह दर्जनभर मरे हुए मुर्गों को फेंकने का मामला देखते-देखते तूल पकड़ गया। आरोप है कि यहां मांस-मछली की दुकान चलाने वालों ने मां नर्मदा के किनारे मृत मुर्गे फेंक दिए थे। आसपास के माहौल में फैली गंदगी पर नजर पड़ते ही श्रद्धालुओं ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते काफी संख्या में रहवासी घटनास्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। लोगों ने मांग की कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाए। लोगों के विरोध और मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरपरिषद के सीएमओ शशांक आर्मो तत्काल वहां पहुंचे और मसले को संभालने की कोशिश की। साथ ही आनन-फानन में उस स्थान से मरे हुए मुर्गों समेत अन्य गंदगी को साफ कराया गया। धीरे-धीरे नॉनवेज दुकान संचालक भी पहुंचे और सीएमओ व अन्य लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। 



उठी बस स्टैंड से मांस-मछली की दुकानों को कहीं और शिफ्ट करने की मांग


बता दें कि मां नर्मदा के तट बस स्टैंड से महज 200-300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तटों से 500 मीटर की दूरी तक मांस-मछली की दुकानें संचालित नहीं की जा सकतीं। घटना के बाद मां नर्मदा पर आस्था रखने वाले श्रद्धालओं ने आक्रोशित होकर मांग की कि इन दुकानों को बस स्टैंड से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा जानबूझकर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए किया गया है। ऐसा करने वालों पर प्रशासन सख्त एक्शन ले, नहीं तो हम लोग बड़ा जन-आंदोलन करेंगे।


मछली मार्केट तैयार लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण नहीं हुई शुरुआत


डिंडौरी के बाहर मछली मार्केट कई महीनों से बनकर तैयार है। प्रशासन की हीला-हवाली और लापरवाही के कारण मार्केट शिफ्ट नहीं हो पा रहा है। घटना के बाद लोगों ने कहा, इस प्रकार की हरकतें आए दिन सामने आ रही हैं। मीट दुकान संचालक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसा कृत्य करते हैं, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन जल्द से जल्द से मीट मार्केट शहर और मां नर्मदा की सीमा से दूर स्थानांतरित करे। युवाओं का गुस्सा देखते हुए सीएमओ प्रशांक आर्मो ने घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने का भरोसा दिलाया है। 


Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
लॉकडाउन में ज्ञानवर्द्धन | घर पर रहते हुए खुले आसमान में रोज कीजिए तारामंडल में सप्तऋषियों के पावन दर्शन
Image