अनुभूति कैंप : डिंडौरी जिले के 120 स्टूडेंट्स ने की बर्ड वॉचिंग; जंगल घूमा, जाना क्यों जरूरी हैं पेड़-पौधे और वन्य जीवन

  • मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड के निर्देश से सामान्य वन मंडल डिंडौरी ने वनग्राम चांड़ा में लगाया कैंप



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी


मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड (MPTDB) के निर्देशानुसार सामान्य वन मंडल डिंडौरी के वन क्षेत्र बजाग के वनग्राम चांड़ा में रविवार को अनुभूति कैंप-2019/20 का आयोजन किया गया। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांड़ा और शासकीय माध्यमिक शाला तांतर के कुल 120 स्टूडेंट्स व उनके टीचर्स ने हिस्सा लिया। आईएफएस ऑफिसर मधु वी. राज की अुगवाई में बच्चों को सुबह 09:00 बजे वनक्षेत्र में जंगल का भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्होंने कई प्रकार के पक्षियों का जीवंत संसार देखा। स्टूडेंट्स के लिए सुबह 11:00 बजे से वन विश्रामगृह चांड़ा में बालसभा का आयोजन किया गया। इसमें उन्हें मानव जीवन के लिए वन एवं वन्य प्राणियों की जरूरत के बारे में बताया गया। इस विषय की जानकारी करंजिया वन क्षेत्र अधिकारी एसजेएस चंदेल ने प्रदान की।




स्टूडेंट्स ने व्यक्त की वन्य जीवन की महत्ता पर राय


बालसभा के दौरान स्टूडेंट्स को भी अपनी बात रखने का अवसर मिला। इसमें उन्होंने वनों और वन्य प्राणियों की महत्ता के बारे में बताया। बुढ़नेर नदी के वन परिक्षेत्र बजाग के तांतर परिसर से उद्गम के साथ अनवरत प्रवाह के लिए समीपीय वन क्षेत्र के महत्व पर गाड़ासरई सामान्य के उपवनमंडलाधिकारी एसडी सोनवानी ने प्रकाश डाला। वन भ्रमण के बाद वनों के महत्व की सामान्य जानकारी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स से वन और वन्य प्राणियों से जुड़े रोचक सवाल पूछे गए। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बजाग के अध्यक्ष लोकेश पटेरिया, कांग्रेस जिला महामंत्री उत्तम सिंह ठाकुर, पवन विश्वकर्मा, मिथुन साहू, अमित भदौरिया, विष्णु सिंह वाटिया आदि मौजूद थे। अंत में अनुभूति कैंप में शामिल प्रत्येक स्टूडेंट को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पोल परिक्षेत्र सहायक चांड़ा अजय मुकुंद ने आभार प्रदर्शन किया।


Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image
New SP In Town | IPS ऑफिसर संजय सिंह अब संभालेंगे डिंडौरी की कमान, मप्र गृह विभाग ने बनाया जिले का SP
Image
IMP UPDATE | डिंडौरी जिले के अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ, MPTASS पोर्टल पर करना होगा आवेदन
Image
DDN UPDATE | बजाग ब्लॉक के बैगा बाहुल्य क्षेत्रों में जमीन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग लेकर डिंडौरी बसपा जिलाध्यक्ष ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Image