विक्रमपुर में मनाया सत्य साईं बाबा का 94वां जन्मदिवस

डिंडौरी एसपी मांगीलाल सोलंकी और शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी रहे मौजूद


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/विक्रमपुर


डिंडौरी जिले के विक्रमपुर स्थित पुलिस चौकी प्रांगण में पुट्टपर्थी सत्य साईं बाबा का 94वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी, शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक पाठक, रिटायर्ड शिक्षक राम लाल साहू आदि खास तौर पर मौजूद रहे।



यहां जरूरतमंद लागों को ठंड से सुरक्षा के लिए कंबल प्रदान किए गए। साथ ही खाने-पीने की सामग्री प्रसाद स्वरूप दी गई।सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामलाल साहू ने बताया, हमारे क्षेत्र में हजारों भक्त हैं, जो सत्य साईं बाबा का हर साल जन्मदिवस मनाते हैं। उनके हर जन्मदिवस पर हम जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री, कपड़े, भोजन आदि दान करते हैं।


 


गौरतलब है कि सत्य साईं बाबा भारत के प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे। उनके बचपन का नाम सत्यनारायण राजू था। उनका जन्म आन्ध्रप्रदेश के पुट्टपर्थी में 23 नवम्बर 1926 को हुआ था। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में उनके असंख्य अनुयायी हैं। 24 अप्रैल 2011 को एक लंबी बीमारी के बाद बाबा ने चिरसमाधि ले ली। बाबा को प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु शिरडी के साईं बाबा का अवतार माना जाता है। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी इनके भक्त हैं।


Comments