जीवनदायिनी नदियों के संरक्षण पर केंद्रित भारत की पहली फिल्म होगी एक अंक

डिडौरीडॉटनेट फिल्म एक अंक का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर है


लीड हीरो यजुवेंद्र ने कहा- 'यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जल-प्रकृति बचाने का मुखर आंदोलन भी'


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/मुंबई


'मुंबई की प्रतिष्ठित प्रोडक्शन कंपनी डिवाइन सिने प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म 'एक अंक' भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें जीवनदायिनी नदियों और प्रकृति के संरक्षण का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया है। फिल्म के किरदार बिजू और गौरी की प्रेम कहानी दर्शकों को जल, पर्यावरण और बेजुबान पशुओं से भी प्रेम करना सिखाएगी।' यह कहना है फिल्म के लीड हीरो यजुवेंद्र प्रताप सिंह का। यजुवेंद्र ने फिल्म के ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर डिंडौरीडॉटनेट के साथ फिल्म से जुड़ी प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया, 'इसमें रोमांटिक लव स्टोरी के साथ सुमधुर गीत-संगीत भी होगा। 'एक अंक' के जरिए हम भारतीय सिनेमा और दर्शकों को एक खूबसूरत, प्यारी और संदेशपरक फिल्म देने जा रहे हैं..।'



बॉक्स ऑफिस नहीं; समाज के बेहतर भविष्य पर जोर


यजुवेंद्र ने कहा, 'मैंने बचपन से ही सिनेमा के लिए हर समय मेहनत की है। जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तब देखा कि बॉलीवुड की अधिकांश फिल्मों का पहला लक्ष्य बॉक्स ऑफिस होता है। कुछ फिल्में सोशल मैसेज भी देती हैं। ...लेकिन 'एक अंक' का एकमेव लक्ष्य नदियों और प्रकृति की दुर्दशा से वाकिफ कराना। साथ ही यह बताना कि उन्हें बचाया कैसे जा सकता है। तेजी से पैर पसारती इंडस्ट्रीज, फैक्ट्रीज और कंक्रीट से भरे शहरों ने शुद्ध पानी और हवा तक हमसे छीन ली है..।' 


पानी, प्रकृति और पशुओं से प्रेम करना सिखाएगी फिल्म


फिल्म 'एक अंक' में न केवल पानी और पर्यावरण पर फोकस किया गया है, बल्कि इसमें आप मनुष्य और पशु के बीच भावनात्मक संबंध भी देख पाएंगे। डायरेक्टर को ऐसी टीम की जरूरत थी जो फिल्म के विषय और विजन को समझ सके। उनकी तलाश बिजू यानि अभिनेता यजुवेंद्र को पाकर पूरी हुई। इसमें यजु के अपोजिट प्रीति शुक्ला नजर आएंगी। प्रीति कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज कर चुकी हैं। यजुवेंद्र फिल्म में दूध बेचने वाले युवक बिजू का किरदार निभा रहे हैं।


अप्रैल-2020 तक परदे पर आएगी 'एक अंक'


फिल्म अप्रैल-20 तक परदे पर आएगी। इसके बाद फिल्म की टीम डिंडौरी आकर लोकेशन देखेगी। यजुवेंद्र ने फिल्म एक्सपीरियंस पर कहा, यह बहुत चैलेंजिंग रोल था। शूटिंग के दौरान काफी चोटें भी लगी थीं। फिल्म से सीख भी मिली।


सोनू निगम और पलक मुछाल समेत 6 सिंगर्स ने गाए हैं गाने


प्रभात कुमार निर्देशित फिल्म का टाइटल ट्रैक 'एक अंक से ही होवे... ' सोनू निगम ने गाया है। अन्य गीतों में पेपॉन, पलक मुछाल, देव नेगी, पुनीत अवस्थी और रैपर पैरी-जी ने आवाज दी है। प्रोड्यृसर डॉ. सीपी शर्मा-डॉ. नीरू शर्मा हैं।


 


Comments