DDN UPDATE | डिंडौरी SP संजय सिंह ने शहपुरा, बजाग और शाहपुर थाने के फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए घोषित किया नकद ईनाम, 7049100436 पर दे सकते हैं जानकारी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा/बजाग/शाहपुर

डिंडौरी SP संजय सिंह ने शहपुरा, बजाग और शाहपुर थाने में विभिन्न मामलों के फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए नकद ईनाम घोषित किया है। उन्होंने लिखित आदेश जारी कर बताया कि जिले का कोई भी नागरिक आरोपियों के संबंध में मोबाइल नंबर 7049100436 पर सूचना दे सकता है। यदि जानकारी देने वाला व्यक्ति चाहेगा, तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

शहपुरा थाने से जुड़े फरार आरोपी

• नाम : मुस्किम उर्फ राहुल पिता कमरुद्दीन, उम्र 28 साल, निवासी मेवाड़ा, हरियाणा
• प्रकरण : IPC की धारा 363, 366, 376, 376(2)(ढ), 344, 346, 506, पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 08
• ईनाम : ₹3000
• नाम : मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद हारून, उम्र 25 वर्ष, निवासी हनुमानताल, जबलपुर
• प्रकरण : IPC की धारा 379
• ईनाम : ₹1000
• नाम : राजकुमार तेकाम पिता मंगलसिंह तेकाम, उम्र 30 साल, निवासी ढोंढा, शहपुरा
• प्रकरण : IPC की धारा 294, 323, 336, 506
• ईनाम : ₹1000
• नाम : सलीम खान उर्फ पप्पू पिता हमीद खान, उम्र 32 साल, निवासी ओमती, जबलपुर
• प्रकरण : मप्र पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 11घ, 04, 06, 10 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 16/192
• ईनाम : ₹1500
• नाम : चंदन उर्फ लल्लू बैगा पिता विश्वनाथ बैगा, उम्र 18 साल, निवासी वार्ड-01, शहपुरा
• प्रकरण : IPC की धारा 294, 323, 325, 506, 34
• ईनाम : ₹500
• नाम : कृष्ण कुमार झरिया पिता सुकाली झरिया, उम्र 24 साल, निवासी मरवारी, शहपुरा
• प्रकरण : IPC की धारा 283 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 03/181, 39/192, 146/196
• ईनाम : ₹500
• नाम : इस्माइल अली पिता इब्बार अली, उम्र 25 साल, निवासी बेलखेड़ा, जबलपुर
• प्रकरण : पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11घ, मध्यप्रदेश कृषक परिरक्षण अधिनियम की धारा 04, 06, 10 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192
• ईनाम : ₹1500
• नाम : प्रवीण उर्फ गालू झारिया पिता कोदूलाल झारिया, उम्र 22 साल, निवासी नौरोजाबाद, उमरिया
• प्रकरण : IPC को धारा 120ख, 379, 341, 323, 365, 149
• ईनाम : ₹2000

बजाग थाने से जुड़े फरार आरोपी

• नाम : राजेश मसराम पिता रामलाल मसराम, उम्र 28 साल, निवासी सड़वाछापर, बजाग
प्रकरण : IPC की धारा 294, 323, 506, 34
• नाम : दयाल सिंह पिता सुनासिंह, उम्र 28 साल, निवासी बिलाईखार, बजाग
• प्रकरण : IPC की धारा 294, 323, 506
• नाम : विनोद चक्रवर्ती पिता फदालीलाल चक्रवर्ती, उम्र 27 साल, निवासी गढ़ा पुरवा, जबलपुर
• प्रकरण : IPC की धारा 304A
• नाम : जितेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू पिता कमला शंकर सिंह, उम्र 30 साल, निवासी नदरी, मिर्जापुर
• प्रकरण : NDPS की धारा 08/20
• नाम : हसरत पिता इंतजार, उम्र 32 साल, निवासी कुलेड़ी, मुजफ्फरनगर
• प्रकरण : मप्र कृषि पशु सुरक्षा अधिनियम-1965 की धारा 04, 06, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम-1960 की धारा 11घ
• सभी आरोपियों पर ₹1000 का ईनाम

शाहपुर थाने से जुड़े फरार आरोपी

• नाम : दिग्विजय सिंह पिता हरपाल सिंह, उम्र 35 साल, निवासी गजरौला, अमरोहा
• प्रकरण : IPC की धारा 420, 406, 201, 34
• ईनाम : ₹5000
• नाम : शिवकुमार उर्फ छोटे शंकवार पिता रमेश शंकवार, उम्र 26 साल, निवासी चांदपुर, कानपुर
• प्रकरण : IPC की धारा 279, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11घ और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 03/181, 39/192, 66/192क, 56/192, 146/196, 05/180, 184, 112/185(1)
• ईनाम : ₹3000
• नाम : सोनू उर्फ कल्लू अहिरवार पिता रामदास अहिरवार, उम्र 20 साल, निवासी कालपी, जालौद
• प्रकरण : IPC की धारा 279, 407, 429, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11घ और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 81/177, 66/192
• ईनाम : ₹3000
• नाम : शाहरुख खान उर्फ चुलबुली पिता इस्माइल मोहम्मद, उम्र 18 वर्ष, निवासी रद्दी चौकी, जबलपुर
• प्रकरण : पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम-1960 की धारा 11घ और मप्र पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 04, 06, 10
• ईनाम : ₹3000
• नाम : भूपत गोंड पिता लाल सिंह गोंड, उम्र 28 वर्ष, निवासी बिजौरा, शाहपुर
• प्रकरण : वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 02, 09, 16, 39, 31, 51
• ईनाम : ₹5000
• नाम : सुभाष उइके पिता केशव लाल उइके, उम्र 36 साल, निवासी शक्तिनगर, जबलपुर
• प्रकरण : IPC की धारा 304A,  279, 337
• ईनाम : ₹3000
• नाम : रतनदास पनिका पिता गोकुलदास पनिका, उम्र 28 वर्ष, निवासी बासीदेवरी, शाहपुर
• प्रकरण : आर्म्स एक्ट की धारा 25
• ईनाम : ₹1000
Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image