DDN UPDATE | डिंडौरी जिले के 12 से 18 साल तक के खिलाड़ियों का हुनर तराशेंगे SP संजय सिंह, 01 से 20 अगस्त तक चलेगी टैलेंट सर्च एक्टिविटी



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के 12 से 18 साल तक के खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का जिम्मा अब SP संजय कुमार सिंह के कंधों पर है। खेलों में रुचि रखने वाले बच्चों को तलाशने और उनका हुनर तराशने के लिए गुरुवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में टैलेंट सर्च एक्टिविटी कराने के निर्देश दिए हैं। 01 से 20 अगस्त तक SP के निर्देशन में जिला खेल विभाग और आदिमजाति कल्याण विभाग की ओर से संयुक्त रूप से टैलेंट सर्च का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के 12 से 18 साल तक के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। इसका मकसद जिले की खेल प्रतिभा को तराशकर उन्हें बड़ा मंच उपलब्ध कराना है ताकि उनका हुनर डिंडौरी तक ही सीमित न रह जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में SP संजय सिंह सहित जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया, आदिमजाति कल्याण विभाग के स्पोर्ट्स इंचार्ज पीएस राजपूत और PTI संतोष पटेल मौजूद थे।
Comments