IMP UPDATE | डिंडौरी जिले में अब 17 मई की सुबह 06 बजे तक प्रभावी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में कैबिनेट मंत्री डॉ. भदौरिया ने लिया फैसला

  • सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा : जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घरों में रहें नागरिक 
  • कलेक्टर रत्नाकर झा ने लगाई जिले में सार्वजनिक आयोजनों पर रोक, स्वास्थ्य विभाग को कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती मरीजों का अपडेट लेने के निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी 

डिंडौरी जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब 17 मई की सुबह 06 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। अभी तक यह अवधि 07 मई की रात बजे तक थी। यह निर्णय सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कलेक्टोरेट में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया। इस दौरान पूर्व की तरह जरूरी सेवाओं की उपलब्धता जारी रहेगी। मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में कोविड संदिग्धों की टेस्टिंग बढ़ाई जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने को कहा। मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन, रेमडिसिविर इंजेक्शन, दवाइयां, कोरोना किट, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर सहित पर्याप्त बिस्तरों की व्यवस्था कर रही है। 

कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा तो प्रकरण दर्ज कर होगी कार्यवाही

बैठक में कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू अवधि में जिले में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा। प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती मरीजों का रेगुलर अपडेट लेकर भोजन और दवाओं सहित अन्य जरूरी चीजों का गंभीरता से ध्यान रखा जाए। बैठक में विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, SP संजय कुमार सिंह, अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पांडेय, डिंडौरी SDM महेश महेश मंडलोई, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह, जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे आदि मौजूद थे।
Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image