GREAT WORK | डिंडौरी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लापता 39 बच्चों में से 21 का पता लगाया, 'OPERATION FIND SOULS' के तहत मिली सफलता

  • SP संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने थाना प्रभारियों और विवेचकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अवॉर्ड देने की घोषणा की



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी पुलिस ने इंटरनेशनल मिसिंग चाइल्ड डे (25 मई) पर जिले के 39 लापता बच्चों में से 21 को ढूंढ़ने में सफलता हासिल की है। ASP विवेक कुमार लाल ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि मिसिंग बच्चों को तलाशने के लिए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 'OPERATION FIND SOULS' चलाया था, जिसके तहत बड़ी सफलता मिली है। गुमशुदा बच्चों में 11 में से 07 डिंडौरी कोतवाली, 08 में 05 शहपुरा, 08 में से 05 समनापुर, 03 में से 02 करंजिया, 01 में से 01 बजाग और 05 में से 01 गाड़ासरई थाना प्रभारी के प्रयासों से ढूंढ़े जा सके। SP संजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अवॉर्ड देने की घोषणा की है। 'OPERATION FIND SOULS' में थाना प्रभारियों ने टीम के साथ लापता बच्चों की खोजबीन में दिन-रात एक कर दी। आगामी 02-03 दिनों में तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर बच्चाें को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। ऑपरेशन में लापता बच्चों के परिजनों ने पुलिस टीम काे भरपूर सहयोग प्रदान किया। 
Comments
Popular posts
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image
सहस्त्रधारा... यहां राजा सहस्त्रार्जुन ने अपने एक हजार हाथों से की थी मां नर्मदा के प्रवाह को रोकने की कोशिश
Image