DDN UPDATE | डिंडौरी भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को सौंपा मांग पत्र



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने डिंडौरी दौरे पर आए सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को मांग पत्र सौंपकर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का निवेदन किया है। जिलाध्यक्ष राजपूत ने पत्र में लिखा कि डिंडौरी जिला अस्पताल और शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीटी स्कैन मशीन और ऑपरेटर की सख्त जरूरत है। वर्तमान में जिले के नागरिकों को सीटी स्कैन के लिए जबलपुर और शहडोल पर निर्भर होना पड़ता है। जिला अस्पताल में पांच डिजिटल एक्स-रे मशीनाें की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही अस्पताल में सोनाग्राफी मशीन ऑपरेटर का पद भी भरा जाए। ताकि जल्द से जल्द यह सुविधा जिलेवासियों को मिल सके। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री डॉ. भदौरिया के जरिए राज्य सरकार से कहा कि डिंडौरी के पूर्व CMHO डॉ. रामकिशोर मेहरा का पिछले महीने उमरिया ट्रांसफर किया गया है। इस वजह से जिले की मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन और हेल्थ स्टाफ की कमी के चलते जिले में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं। इस पर संज्ञान लेकर राज्य सरकार जल्द से जल्द रिक्त पदों पर भर्तियां कराए। 

ग्राम पंचायत और जनपद स्तर पर भी बने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप

भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने पत्र में उल्लेख किया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वर्तमान में जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप कार्य रही है। इसी तरह ग्राम पंचायत और जनपद स्तर पर भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाई जाएं। दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों के नाम भोपाल भेजे जा चुके हैं। सरकार समिति को प्रस्तावित कर ग्राम पंचायत और जनपद स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट टीम का गठन करे। 

शासन स्तर पर सभी पत्रकारों को मिले कोरोना वॉरियर का दर्जा

नरेंद्र सिंह राजपूत ने लिखा कि कोरोना संक्रमण की विकट स्थिति में भी जिले के तमाम पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार की योजनाओं और महामारी से जुड़ी खबरों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उन्हें शासन स्तर पर कोरोना वॉरियर्स का दर्जा प्रदान किया जाए। सरकार को संविधान का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के हित में भी सोचना चाहिए। साथ ही आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक अस्पतालों में जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। 
Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image