DDN UPDATE | डिंडौरी के अमरपुर ब्लॉक के किसलपुरी PHC की फार्मासिस्ट अभिलाषा मरकाम निलंबित, सरकारी सेवाओं में लापरवाही पर CMHO डॉ. रमेश मरावी ने लिया एक्शन

  • 08 मई को कलेक्टर रत्नाकर झा के निरीक्षण के दौरान PHC से गैरहाजिर रहने, नियमित रूप से सेवाएं न देने और दवाओं का डाटा दुरुस्त न रखने के कारण हुई कार्यवाही



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी जिले के अमरपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) किसलपुरी की ग्रेड-2 फार्मासिस्ट अभिलाषा मरकाम को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। सरकारी सेवाओं में लापरवाही और अनियमितताओं के कारण अभिलाषा पर CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी ने एक्शन लिया है। निलंबन आदेश में CMHO ने उल्लेख किया कि 08 मई को कलेक्टर रत्नाकर झा ने PHC किसलपुरी का निरीक्षण किया था। उस दौरान अभिलाषा मरकाम ड्यूटी से गैरहाजिर पाई गई थीं। साथ ही वह मुख्यालय में नियमित रूप से सेवाएं नहीं दे रही थीं और PHC में उनकी जिम्मेदारी में दवाओं का डाटा भी दुरुस्त नहीं पाया गया। कोरोना महामारी के भीषण दौर में राज्य सरकार ने The Essential Services Maintenance Act (ESMA) लागू किया है। इसमें प्रत्येक सरकारी कर्मचारी के लिए अपेक्षित दायित्वों का निर्वहन करना अनिवार्य है। अभिलाषा मरकाम की कार्यशैली को गैरजिम्मेदाराना पाते हुए CMHO ने मध्यप्रदेश आवश्यक सेवा संधारण विच्छिन्नता निवारण अधिनियम-1979 (Essential Services Maintenance Discontinuance Act) के तहत उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अभिलाषा की ड्यूटी अमरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में लगाई गई है। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image