DDN UPDATE | डिंडौरी जिले के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने पर फोकस करें अधिकारी, खुद को भी रखें सुरक्षित : IAS निकुंज श्रीवास्तव

  • मप्र के प्रमुख सचिव और जिले के प्रभारी सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने गुरुवार को कलेक्टोरेट में ली बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अफसरों को समन्वय बनाकर काम करने के दिए निर्देश


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

'कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए डिंडौरी जिले के अधिकारी-कर्मचारी समन्वय बनाकर काम करें। हमें जिले के नागरिकों को महामारी से बचाना है, साथ ही खुद को भी सुरक्षित रखना है। प्रशासन मुस्तैदी से प्रयास करे, ताकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आए। संक्रमण काल में वैवाहिक, पारिवारिक, धार्मिक और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध रखा जाए।' यह कहना था मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव और डिंडौरी जिले के प्रभारी सचिव IAS निकुंज श्रीवास्तव का। वह गुरुवार को कलेक्टोरेट सभागार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कलेक्टर रत्नाकर झा को निर्देश दिए कि आपदा को खत्म करने के लिए जिले के सभी अफसर मिलकर काम करें। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। नागरिकों को वैक्सीन का महत्व बताएं कि इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।

होम आइसोलेट मरीजों का मनोबल बढ़ाएं अधिकारी

प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि होम आइसोलेट किए गए कोरोना संक्रमित मरीजों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी वीडियो कॉल के जरिए जागरूक करें। अगर होम आइसोलेट मरीज कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में एडमिट कराया जाए। प्रमुख सचिव श्रीवास्तव ने जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, दवाइयां, कोरोना किट, आईसीयू व नॉर्मल बेड की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था रखें। 

जिले में 07 से 25 मई तक चलेगा किल कोरोना अभियान-3 

प्रमुख सचिव श्रीवास्तव ने 07 से 25 मई तक चलने वाले किल कोरोना अभियान के तीसरे चरण में डोर-टू-डोर संपर्क कर बुखार, सर्दी और खांसी से प्रभावित मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क के दौरान मैदानी अमले को सावधानी बरतने को कहा। साथ ही कोविड केयर सेंटर्स में भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली, सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। जिले के प्रभारी सचिव ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों की सुविधाओं में किसी तरह की कमी न रहे। हमें कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़कर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी लानी होगी।

विश्वव्यापी महामारी से निबटने के लिए समन्वय बनाएं

IAS निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी से निबटने के लिए जिले के अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें। बैठक में कलेक्टर सहित SP संजय कुमार सिंह, ADM मिनिषा भगवती पांडेय, डिंडौरी SDM महेश मंडलोई, असिस्टेंट कलेक्टर सृष्टि जंयत देशमुख, डिप्टी कलेक्टर रजनी वर्मा, CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी, स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक राघवेंद्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एमएस धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूलता सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image