देर आए, दुरुस्त आए | डिंडौरी जिले की सुधरेगी सेहत... जिला अस्पताल में 30 और शहपुरा CHC में होगा 20 सर्वसुविधायुक्त ऑक्सीजन बेड का प्रबंध

  • केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंगलवार को डिंडौरी व शहपुरा कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान की घोषणा, कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग को दिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश



डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/शहपुरा

लंबे अरसे से वेंटीलेटर पर पड़ी डिंडौरी जिले की सेहत सुधारने के लिए मंगलवार को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जिला अस्पताल में 30 और शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 सर्वसुविधायुक्त ऑक्सीजन बेड का प्रबंध करने की घोषणा की। कोरोना महामारी के भीषण दौर में करीब दो साल से बेहतर सुविधाओं की राह ताक रहे जिला अस्पताल और शहपुरा CHC को देर से ही सही, लेकिन अब कुछ अच्छी सुविधाएं मिलने जा रही हैं। डिंडौरी-मंडला सांसद कुलस्ते ने आज डिंडौरी व शहपुरा कोविड अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं और अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिंडौरी जिला अस्पताल में कलेक्टर रत्नाकर झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से मुलाकात कर व्यक्तिगत रूप से कोविड-19 की रोकथाम की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी हासिल की। मंत्री कुलस्ते ने कहा कि जिले में टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाए। 

चाय-बिस्किट स्टॉल का मंत्री ने किया शुभारंभ

अस्पताल परिसर में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम आदि की मौजूदगी में कुलस्ते ने चाय-बिस्किट स्टॉल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से श्रेणीवार से वैक्सीनेशन कराने को कहा। इस दौरान SP संजय कुमार सिंह, डिंडौरी SDM महेश मंडलोई, CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक अवधिया, भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद पाठक, जिला मंत्री प्रीतम मरावी, डिंडौरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, समनापुर मंडल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत, शाहपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, मीडिया प्रभारी प्रभात जैन सहित प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

यहां देखें वीडियो 👇



Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image