Sports Update | डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर सिद्ध इलेवन ने कसईसोढ़ा-2 को 120 रन से हराया, कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप में दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

  • टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए चार मुकाबले, पुरानी डिंडौरी, विक्रमपुर, कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 और सिद्ध इलेवन ने जीते अपने-अपने मैच
  • पहला मैच : पुरानी डिंडौरी (147, 10 ओवर) Vs TDM इलेवन (115) | दूसरा मैच : विक्रमपुर (147) Vs गनवाही (51) | तीसरा मैच : आदर्श गोल्ड इलेवन (57, 8 ओवर) Vs कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 (58) |  चौथा मैच : सिद्ध इलेवन (167) Vs कसईसोढ़ा (47)
  • डिजिटल डिंडौरी का ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडाॅटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर
  • गोपालपुर और डिस्ट्रिक्ट इलेवन-2 के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा महत्वपूर्ण मुकाबला, रोमांच की उम्मीद से जुटेंगे सैकड़ों दर्शक 

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' में रोमांच का फीवर बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट में रोजाना नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। गुरुवार को ग्राउंड पर चार मैच खेले गए, जिनमें पुरानी डिंडौरी, विक्रमपुर, कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 और सिद्ध इलेवन ने अपने-अपने मैच जीते। दिन का चौथा मैच रिकॉर्ड ब्रेकिंंग रहा, जिसमें सिद्ध इलेवन ने कसईसोढ़ा-2 को 120 रनों से हराकर टूर्नामेंट में सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड बनाया। इससे पूर्व पहला मैच में पुरानी डिंडौरी और TDM इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी डिंडौरी ने निर्धारित 10 ओवर में 05 विकट पर 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी TDM की टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई। पुरानी डिंडौरी ने सुदामा के 67 रनों की बदौलत 32 रन से मैच जीत लिया। 

विक्रमपुर ने गनवाही को 96 रन से हराया, धर्मेंद्र मैन ऑफ द मैच

दिन का दूसरा मैच विक्रमपुर और गनवही के बीच खेला गया। विक्रमपुर ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 06 विकट खोकर 147 रन बनाए। विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी गनवाही की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और 51 रन पर ही ऑलआउट हो गई। विक्रमपुर के धर्मेंद्र की शानदार पारी के दम पर टीम ने मैच जीता। धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से टी-शर्ट गिफ्ट की गई। 

कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 ने आदर्श गोल्ड को 57 रन पर रोका

हाफ टाइम के बाद दिन का तीसरा मैच आदर्श गोल्ड इलेवन और कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आदर्श गोल्ड इलेवन की टीम कोरोना वॉरियर्स के सामने नहीं टिक पाई और 08 ओवर में सिर्फ 57 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरोना वॉरियर्स पुलिस-2 की टीम ने 03 ओवर में ही मैच जीत लिया। सुनील ने टीम के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए। 

रिकॉर्ड ब्रेकिंग मैच में सिद्ध इलेवन ने जीता दर्शकों का दिल

दिन का चौथा और आखिरी मैच सिद्ध इलेवन और कसइसोढ़ा-2 के बीच खेला गया। इसमें सिद्ध इलवेन ने शिवेंद्र मरावी के 22 गेंदों पर 67 रन की पारी की बदौलत 08 ओवर में 167 रन बनाए। जवाब में कसईसोढ़ा-2 के बल्लेबाज सिद्ध इलेवन के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके और टीम सिर्फ 47 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सिद्ध इलेवन ने 120 रन से मैच जीत लिया। शिवेंद्र को आतिशी पारी के लिए मैच के मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में कौशिक और दुर्गेश ने निष्पक्ष अंपायरिंग की। अविनाश और हर्ष ने दर्शकों को मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी से करामात अली, आदिश जैन, लकी अली, आजाद खान, प्रभात नागेश, चंद्रेश, दुर्गेश, सत्यम आदि मौजूद थे। 

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image