Sports & Games | कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप के क्वार्टर फाइनल राउंड में आज खेले गए तीन मुकाबले, कसईसोढ़ा के नीरज ने 33 गेंदों पर 18 छक्कों की मदद से बनाए 133* रन

  • डिस्ट्रिक्ट जूनियर के शानू ने 07 गेंदों पर लगातार जड़ा 07 सिक्सर, समनापुर के ओपनर नीरज ने खेली अर्धशतकीय पारी
  • डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर

डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

डिंडौरी के एक्सीलेंस स्कूल ग्राउंड पर आयोजित 'कोरोना वॉरियर्स क्रिकेट कप-2021' में शनिवार को क्रिकेट का रोमांच चरम पर था। आज खेले गए तीन मैचों में ग्राउंड पर कई पुराने रिकॉर्ड टूटे और नए रिकॉर्ड बने। कसईसोढ़ा टीम के बल्लेबाज नीरज ने सिर्फ 33 गेंदों पर 18 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए, जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, एक अन्य मैच में डिस्ट्रिक्ट जूनियर के बल्लेबाज शानू ने 07 गेंदों पर लगातार 07 छक्के जड़कर 11 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेली। क्वार्टर फाइनल राउंड के तीसरे दिन खेले गए तीन मैचों में सभी टीमों के खिलाड़ियों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। डिजिटल डिंडौरी का पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म 'डिंडौरीडॉटनेट' टूर्नामेंट का ऑफिशियल डिजिटल मीडिया पार्टनर और को-स्पॉन्सर है।

पहले मैच में समनापुर ने मड़ियारास को हराया

टूर्नामेंट में दिन का पहला मैच समनापुर और मड़ियारास के बीच खेला गया। इसमें मड़ियारास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 05 विकेट पर 89 रन बनाए। जवाबी खेलने उतरी समनापुर टीम ने सिर्फ 01 विकेट खोकर सलामी बल्लेबाज नीरज की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 9वें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। 57 रनों की पारी खेलने वाले नीरज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत की ओर से टी-शर्ट गिफ्ट की गई।

डिस्ट्रिक्ट जूनियर ने शान से जीत लिया मैच

आज के दूसरे मैच में ऑर्गेनाइजिंग टीम डिस्ट्रिक्ट जूनियर और पुरानी डिंंडौरी-2 के बीच टक्कर हुई। इसमें डिस्ट्रिक्ट जूनियर ने पहले बल्लेबाजी की और शानू-चंदन की ओपनिंग जोड़ी के स्कोर की बदौलत 10 ओवर में 152 रन बनाए। शानू ने 07 गेंदों पर लगातार 07 छक्कों की मदद से 11 गेंदों पर 42 रन बनाए। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी डिंडौरी-2 टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और 77 रनों पर ऑलआउट हो गए। डिस्ट्रिक्ट जूनियर ने यह मुकाबला 76 रनों से जीत लिया। शानू को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे मैच में पुराने रिकॉर्ड टूटे, नए कीर्तिमान बने 

दिन का तीसरा और अंतिम मैच रोमांच की हदों को पार कर गया। देवरी और कसईसोढ़ा के बीच खेला गया यह मुकाबला रोंगेटे खड़े कर देने वाला था। कसईसोढ़ा के ओपनर नीरज ने 33 गेंदों पर 18 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रनों की पारी खेली। यह टूर्नामेंट में अब तक का हाइएस्ट इंडिविजुअल स्कोर है। कसईसोढ़ा ने निर्धारित 10 ओवरों में 179 रनों का पहाड़ सा स्कोर देवरी के सामने खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी देवरी की टीम ने स्कोर के दबाव में पहले ही हथियार डाल दिया। अंत में कसईसोढ़ा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की। डिंडौरीडॉटनेट के एडिटर-इन-चीफ रामकृष्ण गौतम, युवा क्रिकेटर हबीब-उर-रहमान खान (बॉबी), जर्नलिस्ट दीपक ताम्रकार, सीनियर क्रिकेटर रविराज बिलैया और एक्सपर्ट भानू सोलंकी ने लाइव कमेंट्री की। मन्नू नागेश और आदिश जैन ने कुशलता से अंपायरिंग को अंजाम दिया। 

Comments
Popular posts
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
PRIDE OF DINDORI | डिंडौरी जिले के पाटनगढ़ की लोक चित्रकार दुर्गाबाई व्याम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया 'पद्मश्री' सम्मान
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
Dindori Needs Railways | डिंडौरी को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए डिंडौरी डेवलपमेंट फेडरेशन ने SDM महेश मंडलोई को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
Image
रामगढ़... 1951 के बाद डिंडौरी कहलाया वीरांगना रानी अवंतीबाई का कर्मक्षेत्र
Image