Educational Info | MPPSC क्वालिफाय करने वाले डिंडौरी जिले के SC/ST स्टूडेंट्स को मिलेगी ₹75 हजार की प्रोत्साहन राशि, आदिवासी विकास विभाग ने मंगाए आवेदन


डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी

मध्यप्रदेश लाेक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा पास करने वाले डिंडौरी जिले के अनुसूचित जाति और जनजाति समूह के स्टूडेंट्स को ₹75 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। आदिवासी विकास विभाग डिंडौरी के सहायक आयुक्त संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि इस संबंध में विभाग ने आवेदन मंगाए हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को मप्र सिविल सेवा की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद चयपित होने पर कुल ₹75 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर ₹20 हजार, मुख्य परीक्षा पास करने पर ₹30 हजार और साक्षात्कार व अंतिम चयन होने पर ₹25 हजार दिए जाते हैं। पहली बार परीक्षा में चयन न होने पर दूसरी बार परीक्षा में शामिल होकर पास होने पर योजना के तहत 50% राशि दी जाती है। 

आय सीमा | अजजा वर्ग के लिए ₹8 लाख, अजा वर्ग के लिए ₹5 लाख 

योजना का लाभ पाने के लिए अजजा वर्ग के लिए वार्षिक आय ₹8 लाख और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए ₹5 लाख अधिकतम होना चाहिए। अभ्यर्थी को निर्धारित आवेदन पत्र के साथ सक्षम अधिकारी से जारी प्रमाण पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र और मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। साथ ही अभ्यर्थी को डिंडौरी जिले का निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग परीक्षा का प्रवेश पत्र व अंकसूची, कक्षा 12वीं व स्नातक परीक्षा की अंकसूची, आधार कार्ड, समग्र आईडी, पासबुक की फोटोकॉपी और दो फोटोग्राफ्स आदिवासी विकास विभाग के सहायुक्त आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। 

Comments
Popular posts
10th Result | हाईस्कूल परीक्षा में डिंडौरी के टॉप-02 में मदर टेरेसा स्कूल के 04 स्टूडेंट्स, टॉप-03 में राजूषा स्कूल डिंडौरी और शहपुरा मदर टेरेसा स्कूल से 1-1 स्टूडेंट
Image
श्रीऋणमुक्तेश्वर मंदिर कुकर्रामठ... यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन करने से मिलती है पितृ-देव-गुरु-ऋण से मुक्ति
Image
डगोना... 'एक डग में लांघने वाला जलप्रपात', इसे मिनी भेड़ाघाट भी कहते हैं!
Image
फैक्ट चैक | गलत अर्थ के साथ वायरल हो रहा श्रीरामचरित मानस का दोहा-चौपाई, बनारस के विद्वानों ने बताई सच्चाई
Image
NEGATIVE NEWS | डिंडौरी जिले के ग्राम खरगहना में मौसमी नाले में दफन मिला 60 वर्षीय संत का शव, पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया
Image